Rakshabandhan 2022: बांधिए स्मार्ट राखी, जिससे कर सकते हैं इमरजेंसी कॉल, बनी है नैनो पार्ट्स से

गोरखपुर के इंस्ट्यूट आफ टेक्नॉलाजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) गीडा इंजीनियरिंग कालेज की कप्यूटर साइंस की दो छात्रा पूजा और विजया रानी ने मिलकर एक स्मार्ट राखी तैयार की है. पूजा ने बताया कि स्मार्ट राखी किसी प्रकार की अनहोनी से पहले लोगों को सचेत करने में काफी कारगर होगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2022, 02:24 PM IST
  • इस रक्षाबंधन भाई की कलाई पर बांधिये स्मार्ट राखी
  • कर सकते हैं इमरजेंसी कॉल और ब्लूटूथ कनेक्ट
Rakshabandhan 2022: बांधिए स्मार्ट राखी, जिससे कर सकते हैं इमरजेंसी कॉल, बनी है नैनो पार्ट्स से

नई दिल्ली. रक्षाबंधन के सहारे रक्षा का वचन देने और जिम्मेदारी निभाने की कहानी तो बहुत सुनी होगी, लेकिन अब यह हकीकत मे तब्दील हो चुकी है. अब न सिर्फ बहनों की तरफ से तैयार की गई राखियां कलाइयों की शोभा बढ़ाएंगी बल्कि भाइयों की सुरक्षा भी करेंगी. इसे गोरखपुर आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज की दो छात्राओं ने साकार कर दिखाया है. इस रक्षाबंधन में यह एक ऐसा अनोखा तोहफा है, जो समाज को सुरक्षित रखने के लिए एक डिवाइस का काम भी करेगी. 

गोरखपुर के दो छात्राओं ने तैयार की स्मार्ट राखी

गोरखपुर के इंस्ट्यूट आफ टेक्नॉलाजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) गीडा इंजीनियरिंग कालेज की कप्यूटर साइंस की दो छात्रा पूजा और विजया रानी ने मिलकर एक स्मार्ट राखी तैयार की है. पूजा ने बताया कि स्मार्ट राखी किसी प्रकार की अनहोनी से पहले लोगों को सचेत करने में काफी कारगर होगी. 

बटन दबाने पर जाएगी कॉल

इसके अलावा इस स्मार्ट राखी के जरिए कोई अप्रिय घटना होने पर राखी में एक बटन दबाने पर परिजनों पर मैसेज और कॉल भेजा जा सकता है. इसके लिए इसे डबल क्लिक करना होगा. यह डिवाइस एक्सीडेंट होने पर संदेश भेजने के साथ ब्लड ग्रुप और दवाओं के बारे में भी जानकारियां साझा करने में सक्षम है. इतना ही नहीं, इससे डाक्टर द्वारा त्वरित इलाज भी किया जा सकेगा. 

ब्लूटूथ से हो सकेगी अटैच

छात्राओं ने बताया स्मार्ट मेडिकल सेफ्टी राखी को मोटर साइकिल या चार पहिया वाहन चलाते समय आप अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से अटैच कर इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्ट मेडिकल राखी में आप अपने डॉक्टर एम्बुलेंस या परिवार के सदस्यों के नंबर सेट कर सकते हैं और कोई इमरजेंसी होने पर मेडिकल राखी में बटन को दबाते ही आप के सेट नंबर पे कॉल लोकेशन सेंड हो जाता है और मदद हो जाती है. 

जानें कितना खर्च आया इसे बनाने में

इस स्मार्ट राखी को बनाने में 900 रुपये का खर्च आया है. इसमें ब्लूटूथ और बैटरी के अलावा नैनो पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. यह एक बार चार्ज होने पर तकरीबन 12 घंटे का बैकअप देगा. इसे गाड़ी चलाने पर ब्लूथूट से अटैच किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Happy Friendship Day 2022: इन संदेशों से दोस्ती होगी और भी मजबूत, खास अंदाज में दें शुभकामनाएं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़