दिल्ली में बढ़े पाइप से सप्लाई होने वाली गैस के दाम, महंगा हुआ रसोई का बजट

दिल्ली और आसपास के शहरों में पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) शुक्रवार से 2.63 रुपये प्रति इकाई महंगी हो गई है. बता दें कि, बीते दो हफ्तों से भी कम वक्त में पीएनजी की कीमतों में किया गया यह दूसरा इजाफा है. कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने एक ट्वीट भी किया है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2022, 12:56 PM IST
  • दिल्ली में दोबारा बढ़े पीएनजी के दाम
  • बढ़कर 50.59 रुपये यूनिट हुई कीमत
दिल्ली में बढ़े पाइप से सप्लाई होने वाली गैस के दाम, महंगा हुआ रसोई का बजट

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली और इसके आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों को आज शुक्रवार को महंगाई का एक और झटका मिला है. दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के किचन का बजट महंगा हो गया. दरअसल शुक्रवार को पाइप के जरिए घरों में सप्लाई की जाने वाली रसोई गैस यानी पीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया है. 

दिल्ली में इतनी महंगी हुई पीएनजी

दिल्ली और आसपास के शहरों में पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) शुक्रवार से 2.63 रुपये प्रति इकाई महंगी हो गई है. बता दें कि, बीते दो हफ्तों से भी कम वक्त में पीएनजी की कीमतों में किया गया यह दूसरा इजाफा है. कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने एक ट्वीट भी किया है. 

कितने हो गए पीएनजी के दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लि. ने कहा कि दिल्ली में पीएनजी का दाम अब 50.59 रुपये प्रति घनमीटर होगा. इससे पहले राजधानी दिल्ली पीएनजी का दाम 47.96 रुपये प्रति इकाई था. आईजीएल ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि, इस बढ़ोतरी से गैस की उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की आंशिक भरपाई हो पाएगी. दिल्ली में इससे पहले 26 जुलाई को पीएनजी के दाम 2.1 रुपये प्रति इकाई बढ़ाए गए थे. 

इस वजह से बढ़े गैस के दाम

सरकार ने बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए महंगी आयातित एलएनजी के इस्तेमाल को जरूरी कर दिया है, इसके चलते गैस के दाम बढ़े हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल शहर गैस वितरकों को आपूर्ति से पहले स्थानीय स्तर पर उत्पादित और आयातित गैस के औसत के हिसाब से दरें तय करती है. दिल्ली से पहले देश के अन्य शहरों में भी पीएनजी के दाम बढ़ चुके हैं.

मुंबई में बढ़ाए गए थे सीएनजी के दाम

बता दें कि, दिल्ली से पहले मुंबई में भी पीएनजी के दामों में इजाफा किया गया था. महानगर गैस लि. (एमजीएल) ने मुंबई में सीएनजी के दाम में छह रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी के दाम में चार रुपये प्रति इकाई की बढ़ोतरी की थी. एमजीएल ने अपने बयान में कहा था कि, ‘‘गैस की उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से हमें भी दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. सीएनजी का खुदरा दाम बढ़ाकर 86 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी का 52.50 रुपये प्रति किलोग्राम किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: RBI Repo Rate Hike: आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट, लोन लेना पड़ेगा महंगा, देनी होगी ज्यादा ईएमआई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़