PMSBY: केवल 20 रुपये सालाना में मिलता है 2 लाख का बीमा, जानें क्या है ये सरकारी योजना

गरीब परिवारों को बीमा का फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना नाम की स्कीम चलाई है. इस बीमा स्कीम में केवल नाम भर का प्रीमियम जमा करके हमें लाखों का कवर मिलता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 4, 2022, 08:26 AM IST
  • 20 रुपये में मिलता है 2 लाख का बीमा
  • जानें क्या है ये सरकारी बीमा योजना
PMSBY: केवल 20 रुपये सालाना में मिलता है 2 लाख का बीमा, जानें क्या है ये सरकारी योजना

नई दिल्ली: मौजूदा वक्त में सड़क पर होने वाली दुर्घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं. गरीब परिवारों में सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने या मृत्यु होने पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है. ऐसे में एक बेहतर कवर वाली बीमा योजना दुख की इस घड़ी में गरीब परिवारों को पैसों के मामले मदद करती है. लेकिन अक्सर ही यह देखने को मिलता है कि, गरीब परिवारों को महंगे प्रीमियम के कारण बीमा सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है. 

सालाना 20 रुपये जमा कर मिलेगा बीमा

गरीब परिवारों को बीमा का फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना नाम की स्कीम चलाई है. इस बीमा स्कीम में केवल नाम भर का प्रीमियम जमा करके हमें लाखों का कवर मिलता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आप साल भर में केवल 20 रुपये जमा करके 2 लाख रुपये तक का बीमा लाभ पा सकते हैं. अगर सड़क दुर्घटना में बीमाधरक की मृत्यु होती है, तो नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलेंगे.  इसके अलावा सड़क दुर्घटना में दिव्यांग होने पर भी 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. 

कैसे मिलता है क्लेम

बीमाधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को बैंक और बीमा कार्यालय जाकर क्लेम फॉर्म भरना होगा. इसके साथ साथ उसे पॉलिसीधारक बचत खाते वाले बैंक ब्रांच में मृत्यु का प्रमाणपत्र भी जमा करवाना होगा. इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा नॉमिनी को बीमा कवर की राशि उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में ऑनलाइन तरीके से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले जन सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा. 

-फिर होम पेज पर फॉर्म्स के विकल्प पर क्लिक करें. आपके सामने 3 ऑप्शन सामने आएंगे. इनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर क्लिक करें. 

-क्लिक करते ही नए पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म और क्लेम फॉर्म के विकल्प खुल जाएगें, जिसमें आपको आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना है.

-अब आप PMSBY आवेदन फॉर्म को अपने मुताबिक हिंदी व इंग्लिश या अन्य भाषा में डाउनलोड कर लें. डाउनलोड करने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकाल लीजिए. 

-अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकरी जैसे: एजेंसी का नाम, बचत खाता अकाउंट नंबर, अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि, ईमेल ID, नॉमिनी व्यक्ति का नाम जैसी सारी जानकारी भरें.

-इसके बाद आप फॉर्म में माँगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें. सभी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म को अपने बचत खाते वाले बैंक में जाकर जमा करना होगा.

यह भी पढ़ें: UPSC Tips: बिना कोचिंग तैयारी कर रहे तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, सिविल सेवा परीक्षा में आएंगी बहुत काम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़