Bihar Board 12th Result Live: आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऐसे चेक करें रिजल्ट

Biharboardonline.bihar.gov.in, Bihar Board 12th Result 2023 LIVE: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का रिजल्ट आ चुका है. छात्र रिजल्ट कैसे चेक करें. इसके पूरे प्रासेस की जानकारी और बिहार बोर्ड के टॉपरों की जानकारी हम दे रहे हैं. तीनों स्‍ट्रीम में लड़कियां टॉपर बनी हैं. लगभग 13 लाख स्‍टूडेंट्स के रिजल्‍ट जारी किए गए हैं. उम्‍मीदवारों को नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर अपना रिजल्‍ट मिल जाएगा. 

Written by - Vineet Sharan | Last Updated : Mar 21, 2023, 03:15 PM IST
  • बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी
  • शिक्षा मंत्री जारी कर रहे हैं रिजल्ट
Bihar Board 12th Result Live: आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऐसे चेक करें रिजल्ट
Live Blog

Biharboardonline.bihar.gov.in, Bihar Board 12th Result 2023 LIVE: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का रिजल्ट आ चुका है. छात्र रिजल्ट कैसे चेक करें. इसके पूरे प्रासेस की जानकारी और बिहार बोर्ड के टॉपरों की जानकारी हम दे रहे हैं.

21 March, 2023

  • 15:15 PM

    आर्ट्स में इतने छात्रों को आया फर्स्ट डिविजन

    बिहार के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 6,68,526 परीक्षार्थी  सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2,55,037 छात्र और 4,13,489 छात्राएं हैं. कुल 1,80,979 परीक्षार्थी फर्स्ट ग्रेड से पास हुए हैं.

  • 15:00 PM

    टॉपर को मिले इतने प्रतिशत अंक

    साइंस स्‍ट्रीम में आयुषि नंदन ने टॉप किया है. उन्‍होंने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत स्‍कोर किए हैं. 472 नंबर के साथ हिमांशु कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं. नंबर 2 पर उनके साथ शुभम चौरसिया भी रहे हैं. 

     

  • 14:57 PM

    इन छात्राओं ने किया बिहार बोर्ड 12वीं में टॉप

    साइंस टॉपर: आयुषि नंदन
    कॉमर्स टॉपर: सौम्‍या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक
    आर्ट्स टॉपर: मोहादेसा

  • 14:54 PM

    Bihar Board 12th Topper list : टॉपर्स को मिलेगा ये इनाम

    बिहार बोर्ड के 12वीं रिजल्ट के तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स के लिए बड़ी घोषणा की गई है. टॉपर्स को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल बुक रीडर दिया जाएगा.

  • 14:47 PM

    Bihar Board 12th Arts Result: 82.74% हुए पास

    बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कुल 6 लाख 68 हजार 526 छात्रों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी, जिनमें से 5,53,150 छात्र पास हुए हैं जबकि 1,15,184 छात्र फेल हुए हैं.  

  • 14:50 PM

    Bihar Board 12th Science Topper List 2023

    ये हैं बिहार बोर्ड 2023 के साइंस टॉपर्स

    आयुषी नंदन - 474 अंक
    शुभम चौरसिया - 472 अंक
    हिमांशु कुमार - 472 अंक
    अदिति कुमारी - 471 अंक
    रमा भारती - - 469 अंक
    पीयूष कुमार - 468 अंक
    अभिषेक राय  - 468 अंक
    तनुकुमारी - 468 अंक
    रूचिका राज - 466 अंक

ट्रेंडिंग न्यूज़