Kisan Loan News: एक जनवरी से शुरू हो जाएंगे किसानों के लिए अच्छे दिन, बिना टेंशन मिलेगा 2 लाख का लोन

Farmers loan news: नए निर्देश में देशभर के बैंकों को प्रति उधारकर्ता 2 लाख रुपये तक के कृषि और संबद्ध गतिविधि ऋण के लिए जमानत और मार्जिन आवश्यकताओं को खत्म करने का निर्देश दिया गया है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 27, 2024, 07:56 PM IST
  • 4 % पर 3 लाख का लोन
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) कैसे अप्लाई करें?
Kisan Loan News: एक जनवरी से शुरू हो जाएंगे किसानों के लिए अच्छे दिन, बिना टेंशन मिलेगा 2 लाख का लोन

2 LAKH Rupees Loan to farmers: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसानों के लिए बिना किसी जमानत के लोन देने की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. 1 जनवरी, 2025 से अब किसान 2 लाख रुपये तक लोन के तौर पर ले सकते हैं. इस फैसले छोटे और सीमांत किसानों को बढ़ती लागत के बीच सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से यह उठाया गया है.

नए निर्देश में देशभर के बैंकों को प्रति उधारकर्ता 2 लाख रुपये तक के कृषि और संबद्ध गतिविधि ऋण के लिए जमानत और मार्जिन आवश्यकताओं को खत्म करने का निर्देश दिया गया है.

कृषि मंत्रालय ने कहा, 'यह निर्णय बढ़ती लागत और किसानों के लिए लोन सुलभता में सुधार की आवश्यकता को देखते हुए लिया गया है. बयान में कहा गया है, 'इस उपाय से छोटे और सीमांत भूमिधारक 86 प्रतिशत से अधिक किसानों को काफी लाभ होगा.'

बैंकों को तेजी से यह आदेश लागू करने और नए ऋण प्रावधानों के बारे में जोर-शोर से जागरूकता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

4 % पर 3 लाख का लोन
इस कदम से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण तक आसान पहुंच की सुविधा मिलने की उम्मीद है और यह सरकार की संशोधित ब्याज छूट योजना के साथ मिलेगी. इसमें 4 प्रतिशत प्रभावी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा.

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?

-KCC आवेदन के लिए अपने पसंदीदा बैंक या सरकारी प्लेटफॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

-अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, संपर्क, आधार) और खेती का विवरण (भूमि रिकॉर्ड, फसलें) दर्ज करें.

-आधार, पैन, भूमि रिकॉर्ड और बैंक विवरण जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

-ऋण राशि (बिना किसी जमानत के 2 लाख रुपये तक) और ऋण अवधि चुनें.

-अपने विवरण की जांच करें और आवेदन करें.

-अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए संदर्भ संख्या का उपयोग करें.

-अप्रूव होने के बाद, अपना किसान क्रेडिट कार्ड डाक से या बैंक में प्राप्त करें.

-अपना KCC एक्टिव करने के लिए बैंक के निर्देशों का पालन करें.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 19th installment date 2025: किसानों को कब मिलेंगे 2000 रुपये? चेक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का स्टेटस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़