JKSSB Recruitment 2022: जम्मू-कश्मीर के सरकारी विभागों में 772 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

JKSSB Recruitment 2022: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख से लगभग एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध होगी. परीक्षा के समय उम्मीदवार को एडमिट का प्रिंटआउट लाना होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 16, 2022, 02:47 PM IST
  • 1 जनवरी 2022 तक 40 वर्ष होनी चाहिए उम्र
  • 4 सितंबर 2022 तक जमा कर सकते हैं आवेदन
JKSSB Recruitment 2022: जम्मू-कश्मीर के सरकारी विभागों में 772 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

JKSSB Recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है. उम्मीदवार जेकेएसएसबी की अधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2022 है. 

इस भर्ती अभियान के माध्यम से 772 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें एग्रीकल्चर प्रोडक्शन एंड फार्मर वेलफेयर, सिविल एविएशन डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, टूरिज्म और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट समेत अन्य शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 1 जनवरी 2022 तक 40 वर्ष होनी चाहिए।

JKSSB Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
बता दें कि जिन पदों के लिए दो चरणों की परीक्षा होगी उसके लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क चुकाना होगा. हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है। वहीं, एक चरण की परीक्षा के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.

JKSSB Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर आवेदन के लिंक पर क्लिक करें. 
अपना रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद आवेदन पत्र भरें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म जमा करें और प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़िए- Bihar Police Recruitment 2022: बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए नौकरी, 50,000 तक मिलेगा वेतन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़