आधार से ई मेल अपडेट करना है जरूरी, UIDAI ने ट्वीट कर बताया इसका फायदा

UIDAI ने अपने हालिया ट्वीट में यह कहा कि, अगर आधार धारक अपनी ई-मेल आईडी को आधार के साथ लिंक कर लेते हैं तो उनको काफी फायदा होगा. कहीं भी इस्तेमाल करने पर आधार नंबर जब भी उपयोग होगा तो उसी समय यूजर को उसकी जानकारी मिल जाएगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 19, 2022, 09:14 AM IST
  • आधार से ई मेल अपडेट करना है जरूरी
  • UIDAI ने ट्वीट कर बताया इसका फायदा
आधार से ई मेल अपडेट करना है जरूरी, UIDAI ने ट्वीट कर बताया इसका फायदा

नई दिल्ली: आधार को जारी करने वाली संस्था UIDAI समय समय पर आधार यूजर्स को इससे संबंधित सलाह देती रहती है. अपने ताजा अपडेट में UIDAI  ने आधार यूजर्स को ईमेल अपडेशन की सलाह दी है. संस्था ने बताया कि इससे ये आसानी से पता चल जाएगा कि आधार का प्रयोग कहां कहां पर हो रहा है. इससे काफी हद तक क्राइम पर रोक भी लगेगी. इस बारे में UIDAI ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है. 

क्या ट्वीट किया UIDAI ने 

UIDAI ने अपने हालिया ट्वीट में यह कहा कि, अगर आधार धारक अपनी ई-मेल आईडी को आधार के साथ लिंक कर लेते हैं तो उनको काफी फायदा होगा. कहीं भी इस्तेमाल करने पर आधार नंबर जब भी उपयोग होगा तो उसी समय यूजर को उसकी जानकारी मिल जाएगी. कहीं भी आधार का इस्तेमाल किए जाने पर उसे ऑथेंटिकेट किया जाता है. ई-मेल आईडी के आधार से लिंक होने पर उसी वक्त आपके पास ई-मेल पर मैसेज आ जाएगा.

ऐसे लिंक होता है ई-मेल

UIDAI ने अपने ट्वीट में यह बताया है कि आधार कार्ड में आपको अपनी ई-मेल आईडी अपडेट और लिंक कराने के लिए नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा. अपने नजदीक के आधार केंद्र की जानकारी आपको https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर मिल जाएगी. साथ ही UIDAI ने यह बताया कि अगर आपने अपना आधार कार्ड 10 साल पहले बनवाया है तो उसको अपडेट करवा लें. UIDAI ने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से संबंधित कागजातों को भी अपडेट करने की सलाह आधार कार्डधारकों को दी है.

लिंक कराने से ये होगा फायदा

आधार को अपने ई-मेल आईडी से अपडेट करने के बाद आपको आसानी से पता लग जाएगा कि आपका आधार किसी क्राईम  के लिए तो नहीं हो रहा. इसके साथ ही आपके आधार के कहीं भी इस्तेमाल होने पर आपके पास उसकी जानकारी आ जाएगी. साइबर अपराधी आधार का दुरुपयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी कर रहे हैं. आपराधिक गतिविधियों में भी आधार का इस्तेमाल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card के गलत इस्तेमाल से ऐसे मिलेगी सुरक्षा, बस अपडेट करना होगा ये फीचर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़