Indian Railways: दिवाली और छठ पूजा पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला, जानें- कैसे लोगों को सीट मिलेगी?

Additional trains for diwali chhath: भारत में त्यौहारों का मौसम चल रहा है. दिवाली और छठ पूजा बस आने ही वाली है. दो सप्ताह तक मनाए जाने वाले ये दो महत्वपूर्ण त्यौहार लाखों लोगों के लिए खुशियां लेकर आते हैं, लेकिन परिवहन क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती भी पेश करते हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Oct 30, 2024, 09:23 PM IST
  • पर्याप्त संख्या में ट्रेनें चल रहीं
  • 7,000 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चला रहा रेलवे
Indian Railways: दिवाली और छठ पूजा पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला, जानें- कैसे लोगों को सीट मिलेगी?

Indian Railways: त्योहारी सीजन के दौरान दिवाली और छठ पूजा के दौरान भीड़ को संभालने के लिए भारतीय रेलवे 7,000 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चला रहा है. बुधवार को भारतीय रेलवे ने 164 स्पेशल ट्रेनें चलाईं. मंगलवार को 136 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. रेलवे इस साल 7,296 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जो पिछले साल चलाई गई 4,500 स्पेशल ट्रेनों से काफी ज्यादा है.

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था भी लागू की है, जिसमें आरपीएफ कर्मियों की निगरानी में ट्रेनों में प्रवेश की विनियमित व्यवस्था शामिल है. इस उपाय का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि टिकट की उच्च मांग के बीच यात्री समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचें. देश भर में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है क्योंकि लोग देश भर से अपने मूल स्थानों पर पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.

पर्याप्त संख्या में ट्रेनें चल रहीं
भारत में त्यौहारों का मौसम चल रहा है. दिवाली और छठ पूजा बस आने ही वाली है. दो सप्ताह तक मनाए जाने वाले ये दो महत्वपूर्ण त्यौहार लाखों लोगों के लिए खुशियां लेकर आते हैं, लेकिन परिवहन क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती भी पेश करते हैं. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि पहले से ही पर्याप्त संख्या में ट्रेनें चल रही हैं.

कुमार ने IANS को बताया, 'जब भी हम किसी मार्ग पर महत्वपूर्ण भीड़ या मांग में वृद्धि देखते हैं, तो हम उसी के अनुसार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करते हैं. भारतीय रेलवे ने सभी प्रमुख स्टेशनों से संचालित होने वाली 7,000 से अधिक अतिरिक्त विशेष ट्रेन यात्राओं की घोषणा की है.'

उन्होंने कहा, 'हम इन विशेष ट्रेनों को नई दिल्ली, आनंद विहार, मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद और सूरत सहित उच्च मांग वाले स्थानों से संचालित कर रहे हैं.' कुमार ने यात्रियों से इन अतिरिक्त सेवाओं का लाभ उठाने और ट्रेनों में चढ़ते और उतरते समय सावधानी बरतने का भी आग्रह किया, उन्हें एक सुगम अनुभव के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- अयोध्या का दीपोत्सव: राम मंदिर निर्माण के बाद पहली दिवाली, योगी मंत्रिमंडल के साथ पहुंचे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़