Gold-Silver Price: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 300 रुपये की गिरावट के साथ 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके साथ सोने का भाव उच्चतम स्तर से नीचे आया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
पिछले कारोबारी सत्र के अंत में सोने की कीमत 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी. हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़कर 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के बीच कमजोर खुदरा मांग के कारण दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 300 रुपये की गिरावट के साथ 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी दोनों क्रमश: 2,040 डॉलर प्रति औंस और 24.96 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहीं.
ये भी पढ़ें- UPI New Update: ऐसा नहीं करने पर दिसंबर से बंद हो जाएंगे Google Pay, Paytm, Phone Pay, नहीं हो पाएगी पेमेंट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.