Gold Price Today: चमका सोना, जानिए अपने शहर में गोल्ड का ताजा भाव

 Gold Price, Gold Price Today, Gold Price 1 May 2023: अगर आप भी सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए सही मौका है. गोल्ड के दाम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कारोबारी सप्ताह अपने आखिरी चरण में है. ऐसे समय में इस तरह की गिरावट सोना खरीदने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 3, 2023, 04:02 PM IST
  • जानिए रिकॉर्ड रेट से कितना सस्ता हुआ गोल्ड
  • चांदी के भाव पर भी डालिए एक नजर
Gold Price Today: चमका सोना, जानिए अपने शहर में गोल्ड का ताजा भाव

नई दिल्लीः Gold Price, Gold Price Today, Gold Price 1 May 2023: अगर आप भी सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए सही मौका है. गोल्ड के दाम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कारोबारी सप्ताह अपने आखिरी चरण में है. ऐसे समय में इस तरह की गिरावट सोना खरीदने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. 

जानें 22 कैरेट सोने का भाव (22 Carat Gold Price)
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोने के भाव में बुधवार को भले ही 800 रुपये की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद आज सोना 55,850 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा है, जबकि इससे पहले यह 55,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा था.

जानें 24 कैरेट सोने का भाव (24 Carat Gold Price)
24 कैरेट सोने के भाव में भी बुधवार को कमी आई. इसमें 880 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. आज सोना 61,790 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा है, जबकि इससे पहले यह 60,910 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा था.

महानगरों में सोने का भाव (Gold Rates in Metropolitan Cities)
महानगर           22 कैरेट               24 कैरेट
चेन्नई               ₹57,060        ₹61,240 
मुंबई               ₹56,500        ₹61,640 
दिल्ली             ₹56,650        ₹61,690 
कोलकाता        ₹55,700        ₹60,760
                  (सभी कीमतें प्रति दस ग्राम में)

रिकॉर्ड रेट से सस्ता हुआ सोना (Gold Rate Today)
बीते 14 अप्रैल को 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 61,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, आज यह 61,790 रुपये पर बिक रहा है. ऐसे में दोनों दिन के भाव की तुलना करें तो आज यानी 3 मई को 24 कैरेट सोना 10 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है.

जानिए आज का चांदी का रेट (Silver Price Today)
चांदी के रेट में भी सोमवार को कमी दर्ज की गई. सोमवार को एक किलो चांदी 76 हजार रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही है. आज चांदी की कीमतों में 200 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़