Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर 980 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें अपने शहर का सोने का भाव

Akshaya Tritiya 2023: आज अक्षय तृतीया है. इस दिन सोना-चांदी खरीदने के साथ-साथ अन्य शुभ कार्य करना बेहद शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया पर सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को सोना अपने रिकॉर्ड रेट से 980 रुपये सस्ता हुआ. जानिए सोने का ताजा भावः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 22, 2023, 01:16 PM IST
  • आज सोने का रेट हुआ कम
  • जानें महानगरों में सोने का भाव
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर 980 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें अपने शहर का सोने का भाव

नई दिल्लीः Akshaya Tritiya 2023: आज अक्षय तृतीया है. इस दिन सोना-चांदी खरीदने के साथ-साथ अन्य शुभ कार्य करना बेहद शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया पर सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को सोना अपने रिकॉर्ड रेट से 980 रुपये सस्ता हुआ. जानिए सोने का ताजा भावः

सोने का रेट हुआ कम
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को 24 कैरेट सोने के रेट में 340 रुपये की कमी आई. आज बाजार में 24 कैरेट सोना 60,820 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा है. वहीं, 22 कैरेट सोना भी शनिवार को 300 रुपये सस्ता हुआ. आज 22 कैरेट सोने का भाव 55,750 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमतों की बात करें तो शनिवार को चांदी भी 700 रुपये सस्ती होकर 76,900 रुपये प्रति किलो हो गई.

महानगरों में सोने का भाव
महानगर          22 कैरेट         24 कैरेट
चेन्नई               ₹56,050        ₹61,150 
मुंबई               ₹55,750        ₹60,820 
दिल्ली             ₹55,900        ₹60,970 
कोलकाता        ₹55,750        ₹60,820
                  (सभी कीमतें प्रति दस ग्राम में)

रिकॉर्ड रेट से 980 रुपये सस्ता हुआ सोना
बीते 14 अप्रैल को 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 61,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था, जबकि शनिवार को 24 कैरेट सोना 60,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. इस हिसाब से सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 980 रुपये सस्ता हुआ है.

नोएडा में हो रही है आभूषणों की बिक्री
नोएडा में सुबह से ही आभूषणों की बिक्री कई गुना बढ़ गई है. सोने-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं, इसलिए लोग शुभ दिन हल्के गहने ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं, जिसकी डिलीवरी वे आज लेंगे. 

सर्राफा व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि, महिलाओं की ओर से एंटीक डिजाइन के गहनों और हल्के वजन वाले गहनों की अधिक मांग की जा रही है. इसके अलावा महिलाएं अंगूठी, ब्रेसलेट, टॉप्स को ज्यादा पसंद कर रही हैं. इस बार ज्यादातर कस्टमर 50 हजार रुपए से 1 लाख रुपये के बीच ज्वेलरी खरीदने वाले हैं.

आज किया गया काम हो जाता है अक्षय
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (शुभ दिन माना) जाता है. मान्यता है कि इस दिन किया गया काम अक्षय हो जाता है. लोग स्थायी धन की लालसा में अक्षय तृतीया पर आभूषण, प्रॉपर्टी और वाहन आदि की खूब खरीदारी करते हैं. 22 अप्रैल को दोपहर 12:01 बजे से 12:51 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में खरीदारी का योग बन रहा है. इस दिन अधिकांश लोग पूजा पाठ कराते हैं.

यह भी पढ़िएः Eid 2023 Wishes: इन खूबसूरत शायरियों के जरिए अपनों को कहें ईद मुबारक

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़