नई दिल्ली: अगर आप मौजूदा वक्त में सोना खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो यह वक्त आपके लिए सबसे बेहतर साबित होता दिख रहा है. दरअसल पिछले लगातार दो दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी. इसी क्रम में आज भी सोना सस्ता हो गया है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज यानी गुरुवार को सोने के भाव जारी कर दिए गए हैं. गुरुवार के दिन भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
आज कितना है सोने का भाव
गुडरिटर्न वेबसाइट से मिले आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का भाव गिरावट के साथ 47,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. कल यानी बुधवार को सोना 48,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. कल के भाव से यदि आज के भाव की तुलना करें तो 22 कैरेट सोना आज 100 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ है.
24 कैरेट सोने का भाव
गुरुवार को 22 कैरेट सोने के साथ साथ 24 कैरेट सोने की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत गिरावट लेते हुए 52,250 रुपये के स्तर पर आ गई. इससे पिछले कारोबार यानी बुधवार को सोने का भाव 52,360 रुपये प्रति दस ग्राम था. यानी कल के मुताबले आज सोना 110 रुपये तक सस्ता हुआ है.
तीन दिनों में हजार रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना
बता दें कि आज सोने के दाम में ये लगातार तीसरी गिरावट है. मंगलवार को सोने के दाम में 764 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई थी. उसके बाद मंगलवार को सोना 150 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ था. जबकि आज फिर सोने के भाव में 100 रुपये की गिरावट देखी गई है. यानी लगातार तीन कारोबारी दिनों में सोने की कीमतें 1014 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिरी हैं.
रिकॉर्ड रेट से कितना गिरा सोना
साल 2020 के अगस्त महीने में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. आज बाजार में 22 कैरट सोने का भाव 48,000 रुपये प्रति दस ग्राम है. आज के भाव की अगर इसके अगर ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो आप देखेंगे कि सोना 7,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक टूट चुका है.
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे देगी फेरीवालों को ट्रेन और स्टेशन पर सामान बेचने की परमीशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.