GK Quiz: भारत के किस राज्य के लोग सबसे कम पढ़े-लिखे हैं?

Trending Quiz: आप न्यूजपेपर पढ़ें या फोन में पढ़ें, लेकिन ज्ञान की बातों पर हमेशा ध्यान रखें. अब ऐसे में हम आपके लिए GK के कई सवाल जवाब लेकर आए हैं, जिनको पढ़कर आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Sep 24, 2024, 06:50 PM IST
  • दुनिया की सबसे छोटी नदी कौन सी है?
  • किस देश के पास सेना नहीं है?
GK Quiz: भारत के किस राज्य के लोग सबसे कम पढ़े-लिखे हैं?

General knowledge Trending Quiz: सामान्य ज्ञान (General Knowledge) हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी है. स्कूल में बच्चों के लिए एक अलग सा सब्जेक्ट होता था, लेकिन फोन के आज के जमाने में लोग वीडियो बनाते व देखते अधिक है, लेकिन पढ़ना भी उतना ही जरूरी है. अब चाहे आप न्यूजपेपर पढ़ें या फोन में पढ़ें, लेकिन ज्ञान की बातों पर हमेशा ध्यान रखें. अब ऐसे में हम आपके लिए GK के कई सवाल जवाब लेकर आए हैं, जिनको पढ़कर आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं.

सवाल 1- समुद्री कचरे से जूता बनाने वाली कंपनी का नाम क्या है?
जवाब 1- बता दें कि Adidas कंपनी समुद्र से मिलने वाले प्लास्टिक को रिसाइकल करती है और उसका इस्तेमाल जूतों को बनाने के लिए करती है.

सवाल 2- दुनिया की सबसे छोटी नदी कौन सी है?
जवाब 2- अब्खाजिया गणराज्य के गगरा जिले में स्थित रेप्रुआ नदी को दुनिया की सबसे छोटी नदी कहा जाता है. इसकी लंबाई केवल 18 मीटर है.

सवाल 3- किस देश के पास सेना नहीं है?
जवाब 3- दरअसल, आइसलैंड इकलौता ऐसा देश है, जिसके पास कोई सेना नहीं है.

सवाल 4- वह कौन सा फल है, जिसे आप बिना धोए भी खा सकते हो?
जवाब 4- केला ऐसा फल है, जो बिना धोए खा सकते हैं.

सवाल 5- ऐसी क्या चीज है, जो सिर्फ बोलने से टूट जाती है?
जवाब 5-  हम खामोशी की बात कर रहे हैं.

सवाल 6- दुनिया की सबसे गहरी मीठे पानी की झील कहां है?
जवाब 6- सबसे गहरी मीठे पानी की झील साइबेरिया में है. इसका नाम बैकाल झील है. इसकी गहराई 5,315 फीट (1,620 मीटर) है.

सवाल 7- भारत के किस राज्य के लोग सबसे कम पढ़े-लिखे हैं?
जवाब 7- बता दें कि बिहार की कुल साक्षरता दर 61.80 फीसदी है.

Disclaimer-
'Zeeभारत' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद ताजा व अलग जानकारी देकर आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.

ये भी पढ़ें- GK Quiz: ऐसा क्या है जिसके आने की चर्चा हर रोज होती है लेकिन आता कभी नहीं?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़