इन पांच स्टेप्स से EPFO खाते में अपडेट कर सकते हैं IFSC कोड, जानें पूरा तरीका

IFSC कोड को PF खाते में अपडेट रखना बेहद जरूरी है. लेकिन अगर आपने अपने बैंक खाते को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कराते हैं तो आपका IFSC कोड भी बदल जाता है. ऐसे में EPF खाते में भी IFSC कोड को अपडेट करना बहुत जरूरी हो जाता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 6, 2022, 09:05 AM IST
  • इन पांच स्टेप्स से PF खाते में अपडेट कर सकते हैं IFSC कोड
  • EPFO बता रहा है अपडेट करने का सिंपल ऑनलाइन तरीका
इन पांच स्टेप्स से EPFO खाते में अपडेट कर सकते हैं IFSC कोड, जानें पूरा तरीका

नई दिल्ली: नौकरीपेशा लोगों को कई तरह की वित्तीय सुविधाएं और सामाजिक सुरक्षा की सुविधाएं EPFO की तरफ से दी जाती हैंय यहां तक की रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन का संचालन भी EPFO के जरिए ही होता है. नौकरीपेशा लोगों की सैलरी का एक हिस्सा उनके PF के तौर पर कटता है इसे भी EPFO ही मैनेज करती है. PF के तौर पर कटने वाली रकम को बैंक अकाउंट में जमा कराया जाता है. जिसे जरूरत पड़ने पर निकाला भी जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको अकाउंट नंबर और IFSC कोड की जरूरत भी पड़ती है. 

PF खाते में IFSC कोड अपडेट रखना है जरूरी

IFSC कोड को PF खाते में अपडेट रखना बेहद जरूरी है. लेकिन अगर आपने अपने बैंक खाते को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कराते हैं तो आपका IFSC कोड भी बदल जाता है. ऐसे में EPF खाते में भी IFSC कोड को अपडेट करना बहुत जरूरी हो जाता है. अगर आप अपने ईपीएफ खाते में आईएफएससी कोड अपडेट नहीं करते हैं तो आपको अपने पीएफ खाते में जमा राशि को निकालने में काफी दिक्कतें हो सकती हैं. आप कुछ बेहद ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके इसे अपडेट कर सकते हैं. 

क्या है पूरा प्रॉसेस

PF Account में IFSC कोड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना होगा. वेबसाइट में आपको होमपेज पर ऊपर की तरफ सर्विस नाम का एक टैब दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा. फिर आपको वहां पर दिखने वाले फॉर इंप्लॉई के ऑप्शन पर क्लिक करना है. 

दूसरे स्टेप में फॉर इंप्लॉई के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको नीचे की तरफ आकर सर्विस सेक्शन में मेंबर यूएएन/ ऑनलइन सर्विस पर क्लिक करना है. अब आपको अपना 12 अंकों का UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉन-इन करना है.

तीसरे स्टेप में आपको खाते में लॉगइन करने के बाद मैनेज टैब पर क्लिक करके KYC पर क्लिक करना होगा.  KYC पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको Bank, PAN, Passport के ऑप्शन्स दिखाई देंगे. जहां आपको बैंक पर क्लिक करना है.

चौथे स्टेप में आपको वहां पर अपना अकाउंट नंबर और नया आईएफएससी कोड डालना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आपके बैंक के नए ब्रांच की डिटेल्स सामने आ जाएंगी. जिसके बाद आपको Save पर क्लिक करना है. Save पर क्लिक करने के बाद आपकी डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा. इसमें कुछ दिनों का समय लग सकता है. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपके EPFO खाते में आपके बैंक की नई ब्रांच का IFSC कोड अपडेट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीनियर सिटीजन इस सरकारी बैंक में जमा करें पैसा, मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़