Eid 2023 Wishes: इन खूबसूरत शायरियों के जरिए अपनों को कहें ईद मुबारक

Eid 2023 Wishes: दुनियाभर में ईद के त्योहार की तैयारी चल रही है. भारत में भी ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ईद पर एक-दूसरे से मुलाकात की जाती है, मुबारकबाद दी जाती है. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए भी लोग ईद एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इन बधाई संदेशों के जरिए अपनों को ईद मुबारक कह सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 22, 2023, 09:01 AM IST
  • धूमधाम से मनाया जाता है ईद का त्योहार
  • एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं लोग
Eid 2023 Wishes: इन खूबसूरत शायरियों के जरिए अपनों को कहें ईद मुबारक

नई दिल्लीः Eid 2023 Wishes: दुनियाभर में ईद के त्योहार की तैयारी चल रही है. भारत में भी ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ईद पर एक-दूसरे से मुलाकात की जाती है, मुबारकबाद दी जाती है. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए भी लोग ईद एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इन बधाई संदेशों के जरिए अपनों को ईद मुबारक कह सकते हैं.

1. ईद का चांद तुमने देख लिया
चांद की ईद हो गई होगी 
Eid Mubarak

2. उधर से चांद तुम देखो, इधर से चांद हम देखें
निगाहें इस तरह टकराएं कि दो दिलों की ईद हो जाए
Eid Mubarak

3. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
Eid Mubarak

4. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak

5. समंदर को उसका किनारा मुबारक, चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक, दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको ईद का त्योहार मुबारक, Eid Mubarak

पीएम मोदी ने ईद के मौके पर दी बधाई
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘ईद-उल-फितर की बधाई. हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना आगे बढ़े. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के लिए भी प्रार्थना करता हूं. ईद मुबारक.’ 

राष्ट्रपति ने दी ईद-उल-फितर की बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी और सभी से इस अवसर पर समाज में भाईचारे तथा सद्भाव को बढ़ावा देने का संकल्प लेने का आग्रह किया. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया, ‘ईद रमजान के पवित्र महीने के पूरा होने का प्रतीक है. यह त्योहार प्रेम, करुणा और स्नेह की भावनाओं को फैलाता है. ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देती है.’ 

'सद्भाव की भावना से ओत-प्रोत है ये त्योहार'
मुर्मू ने कहा, ‘यह त्योहार सद्भाव की भावना से ओत-प्रोत है और हमें एक शांतिपूर्ण एवं समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है.’ उन्होंने कहा, ‘हम इस अवसर पर समाज में भाईचारे और सद्भाव की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लें.’ मुर्मू ने कहा, ‘ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं.’

यह भी पढ़िएः तीन दिन तक इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने दी जानकारी

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़