नई दिल्ली: Delhi NCR Rain News: दिल्ली-NCR में बारिश हुई है, इससे अचानक से ठंड बढ़ गई है. सर्दी में बारिश होने से अब आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने भी अलर्ट दिया है कि आगामी दिनों में ठिठुरन बढ़ने वाली है. चलिए जानते हैं कि किस तारीख से सर्दी बढ़ेगी और शीतलहर तेज हो जाएगी.
इस तारीख से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का अनुमान कहता है कि 10 दिसंबर, 2024 को पारा 3 डिग्री और नीचे चला जाएगा. 10 से 14 दिसंबर के बीच कोल्ड वेव यानी शीतलहर भी दस्तक दे देगी. इसके बाद पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर तेज होगी. लोगों को ठंड से सतर्क रहना होगा. इस दौरान स्कूली बच्चों को ठंड से बचाना बेहद जरूरी होने वाला है.
बारिश का था पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जता दिया था कि 8 दिसंबर, 2024 को दिल्ली में बरसात होने की संभावना है. विभाग का कहना था कि 8 दिसंबर यानी रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. अब तक खास ठंड नहीं थी, लेकिन आज की बारिश से ठंड ने दस्तक दे दी है.
अब दिल्ली का तापमान कितना?
दिल्ली में खबर लिखने तक न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस है. लेकिन अब 10 दिसंबर के बाद पारा 3 डिग्री सेल्सियस और गिर जाएगा. हिमालय पर बर्फबारी हो रही है, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण दिल्ली, यूपी, पंजाब में जबरदस्त ठंड बढ़ सकती है.
अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 9 और 10 दिसंबर को भी उत्तर भारत में कोहरा रहेगा. ऐसा अनुमान है कि हरियाणा के हिसार शहर में सबसे अधिक ठंड में सबसे आगे रह सकता है. अब भी यहां पर मिनिमम टेंपरेचर 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिसंबर के मध्य से लोगों को हड्डियां सिकोड़ देने वाली ठंड झेलनी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- Bank News: बैंक कर्मचारियों के लिए बुरी खबर! नहीं होगा फाइव डे वर्किंग? आंदोलन की तैयारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.