नई दिल्ली. देश में ईंधन की बढ़ती कीमतें कम होने का नम नहीं ले रहीं. पेट्रोल-और डीजल की कमतें मार्च से स्थिर हैं, लेकिन एलपीजी सिलेंडर के मोर्चे जनता को निराशा हाथ लगी है. इसी क्रम में देश के सबसे बड़े महानगर और देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में आज सीएनजी और पीएनजी दोनों की कीमतें बढ़ गई हैं.
कितनी हो गई मुंबई में सीएनजी की कीमत
मुंबई में आज से सीएनजी भराना महंगा हो गया है. मुंबई में सीएनजी की कीमतों में चार रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा मुंबई में पाइप द्वारा घरों में पहुंचने वाली गैस के दाम में भी इजाफा देखने को मिला है. मुंबई में आज पाइप वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) के दाम तीन रुपये प्रति मानक घनमीटर (प्रति इकाई) बढ़ाए गए हैं.
महानगर गैस लिमिटेड ने बढ़ाए दाम
महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) द्वारा मुंबई में एक बार फिर सीएनजी की खुदरा कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया गया है. गैस वितरक कंपनी के मुताबिक रुपये में गिरावट और गैस की कीमतों में तेजी की वजह से कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया गया है.
दरअसल कंपनी द्वारा घरेलू गैस आवंटन में कमी को पूरा करने के लिए विदेशी बाजार से गैस खरीद रही है. कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के साथ मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमत चार रुपये बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो और पीएनजी का दाम तीन रुपये प्रति इकाई बढ़कर 48.50 रुपये हो गया है.
देश भर में क्या है कीमत
जहां एक तरफ मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, तो वहीं देश के बाकी हिस्सों में कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं देश के बाकी हिस्सों एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी कोई इजाफा नहीं किया गया है.
राजधानी दिल्ली में आज एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1,053 रुपये है. वहीं कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,079 रुपये है. जबकि चेन्नई में एलपीजीस गैस सिलेंडर के लिए आपको 1,069 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं मुंबई में आज एलपीजी गैस सिलेंडर 1,053 रुपये में बेचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Monsoon Tips: मानसून में जाम से बचना है तो ये टिप्स अपनाएं, समय और धन दोनों बचेगा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.