CISCE ICSE Board 10th Class Result 2022: इस दिन जारी होगा 10वीं कक्षा का परिणाम

ICSE 10th Result 2022: आईसीएसई बोर्ड के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बोर्ड ने बड़ा अपडेट जारी किया है. आईसीएसई बोर्ड ने शनिवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है. छात्र लंबे समय से परीक्षा की तारीख की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 16, 2022, 10:31 PM IST
  • इस दिन घोषित होगा परीक्षा का परिणाम
  • छात्र इस तरह चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
CISCE ICSE Board 10th Class Result 2022: इस दिन जारी होगा 10वीं कक्षा का परिणाम

नई दिल्ली: आईसीएसई बोर्ड के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बोर्ड ने बड़ा अपडेट जारी किया है. आईसीएसई बोर्ड ने शनिवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि का ऐलान कर दिया है. छात्र लंबे समय से परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.

17 जुलाई को घोषित होगा परीक्षा का परिणाम

आईसीएसई बोर्ड 17 जुलाई को 10वीं कक्षा के नतीजे की घोषित करेगा. बोर्ड के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. बोर्ड के सचिव गेरी आराथून ने शनिवार को कहा कि अंतिम स्कोर के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर को समान ‘वेटेज’ दिया गया है. 

उन्होंने कहा कि जो छात्र पहले या दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और उनके परिणाम घोषित नहीं किये जाएंगे. भारतीय स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) के मुख्य कार्यकारी और सचिव आराथून ने कहा, “आईसीएसई (कक्षा 10) 2022 परीक्षा के परिणाम रविवार 17 जुलाई को शाम पांच बजे घोषित किये जाएंगे. 

छात्र इस तरह चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

सीआईएससीई के करियर्स पोर्टल, वेबसाइट और एसएमएस के जरिये नतीजों की घोषणा की जाएगी.” उन्होंने कहा, “आईसीएसई परीक्षा परिणाम की गणना के लिए सेमेस्टर एक और सेमेस्टर दो, दोनों को समान वेटेज दिया गया है. प्रत्येक विषय और पर्चे के अंतिम अंक की गणना के लिए सेमेस्टर एक, सेमेस्टर दो तथा प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) के अंकों को जोड़ा गया है.” 

यह भी पढ़िए: Android TV: लगभग आधे दाम में मिला रहा एंड्राइड स्मार्ट टीवी, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़