Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाते समय इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, यहां देखें लिस्ट

Ayushman Bharat Registration: PMJAY यानी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना योजना भारत के सबसे बड़े सरकार प्रायोजित स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रमों में से एक है. PMJAY योजना का सबसे अच्छा लाभ यह है कि किसी घटना की स्थिति में इसमें वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 4, 2023, 12:37 PM IST
  • आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के उठाएं लाभ
  • PMJAY में हर परिवार को मिलेगा 5 लाख तक का लाभ
 Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाते समय इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, यहां देखें लिस्ट

Ayushman Bharat Registration: PMJAY यानी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना योजना भारत के सबसे बड़े सरकार प्रायोजित स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रमों में से एक है. PMJAY योजना का सबसे अच्छा लाभ यह है कि किसी घटना की स्थिति में इसमें वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है.

आयुष्मान भारत योजना गरीबों की मदद के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य सेवा पहल है. यह एक कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन कार्यक्रम है जिसमें निजी और सार्वजनिक दोनों अस्पताल शामिल हैं.

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा अस्पताल में भर्ती होने के बाद के खर्चों को कवर करता है. इसके अलावा, घुटने की रिप्लेसमेंट, कोरोनरी बाईपास सर्जरी और अन्य सर्जरी भी आयुष्मान भारत कार्ड के जरिए हो सकती है.

मिलते हैं ये बड़े फायदे (PMJAY Benefits)
आयुष्मान भारत कार्ड भारत के लोगों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान करता है. यानी 5 लाख तक फ्री इलाज.

यह योजना विशेष रूप से गरीब लोगों के लिए डिजाइन की गई है. वहीं जिनके पास इंटरनेट या ऑनलाइन स्वास्थ्य योजनाओं तक पहुंच है.

PM-JAY लाभार्थी को नकद भुगतान किए बिना अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं.

PM-JAY का मकसद भारी चिकित्सा खर्च को कम करने में मदद करना है.

इसमें अस्पताल में भर्ती होने से पहले के तीन दिनों तक और अस्पताल में भर्ती होने के बाद के पंद्रह दिनों तक के खर्च जैसे दवाएं आदि का वहन किया जाएगा.

परिवार कितने लोगों का है, उनकी आयु कितनी है, इससे कोई मतलब नहीं है, सभी को लाभ मिलेगा.

आवश्यक दस्तावेज
आयु और पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड)

संपर्क जानकारी (मोबाइल, पता, ईमेल)

जाति प्रमाण पत्र

आय सत्यापन (अधिकतम वार्षिक आय केवल 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक)

राशन कार्ड

PMJAY योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmjay.gov.in/) पर एलिजिबिलिटी चेक करें.

यदि आप पात्र हैं, तो आपका नाम पेज के दाईं ओर दिखाई देगा.

आवेदन पत्र पूरा करके आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करें.

संलग्न दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करें.

संबंधित अधिकारी आपके आवेदन की समीक्षा करेंगे.

यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आपको फॉर्म में एक ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड प्राप्त होगा.

इसके बाद आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर आधार नंबर को डालकर आप आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- Income Tax Refund: इन करदाताओं को नहीं मिलेगा रिफंड, आयकर विभाग भेज रहा नोटिस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़