दिल्ली में महंगा होगा ऑटो-टैक्सी का सफर, प्रति किलोमीटर इतने का इजाफा

राजधानी में टैक्सी और ऑटो की सवारी महंगी होने वाली है. पिछले छह महीनों में सीएनजी की कीमतें 20 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक बढ़ी हैं. इसके चलते ही किराये में ये इजाफा होने वाला है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 2, 2022, 08:53 AM IST
  • नई दरों पर कैबिनेट की आगामी बैठक में चर्चा होगी
  • टैक्सी की सवारी के लिए आधार किराया 15 रुपये बढ़ जाएगा
दिल्ली में महंगा होगा ऑटो-टैक्सी का सफर, प्रति किलोमीटर इतने का इजाफा

नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली में अब टैक्सी और ऑटो की सवारी जल्द ही महंगी हो जाएगी. सरकार द्वारा गठित एक समिति ने इसके लिए सिफारिशें की हैं. टैक्सी की सवारी के लिए आधार किराया 15 रुपये बढ़ जाएगा. साथ ही, ऑटो 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर अतिरिक्त शुल्क लेंगे. 

जल्द होगी चर्चा
नई दरों पर कैबिनेट की आगामी बैठक में चर्चा होगी. अप्रैल 2022 में, सरकार ने शहर में मौजूदा किराए की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया था. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, 'कैब किराए में आखिरी बार 2013 में संशोधन किया गया था.' 

बढ़ती सीएनजी कीमतों का असर
ऐप-आधारित एग्रीगेटर्स ने पहले ही अपनी कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जबकि ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों की कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया गया था, जिनके किराए सरकार द्वारा नियंत्रित होते हैं. पिछले छह महीनों में सीएनजी की कीमतें 20 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक बढ़ी हैं. इसका अधिकांश कारण दुनिया भर में तेल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी है. इन ऑटो वाहनों के पुर्जों को बदलने की लागत को भी ध्यान में रखा गया है. 

ऑटो और कैब किराये में क्या बदलाव
1. सिफारिश के मुताबिक टैक्सियों का मीटर डाउन फेयर अब 25 रुपये के बजाय 40 रुपये होगा.
2. ऑटो वालों के लिए मीटर डाउन फीस 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये की जाएगी.
3. एसी टैक्सियों के लिए प्रति किलोमीटर शुल्क 20 रुपये निर्धारित किया जाएगा, जो पहले 15-16 रुपये था.
4. नॉन-एसी टैक्सियों के लिए प्रति किलोमीटर चार्ज पहले 14 रुपये के बजाय 17 रुपये तय किया जाएगा.
5. ऑटो वाले 9.5 रुपये प्रति किलोमीटर के बजाय 11 रुपये प्रति किलोमीटर चार्ज करेंगे.
6. समिति ने ऑटो के लिए 1 रुपये प्रति किलोमीटर और टैक्सी किराए में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी का सुझाव दिया था.

ये भी पढ़ें- राजपाल यादव पर लाखों की धोखाधड़ी का लगा आरोप, पुलिस ने भेजा नोटिस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़