Apple ने iPhone से हटाए कई Apps, जानिए क्या है इसकी वजह

अगर आप भी आईफोन यूजर (iPhone User) हैं, तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. एप्पल (Apple) ने पुराने ऐप्स को हटाने की वजह बताई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 30, 2022, 12:15 PM IST
  • आईफोन यूजर्स के लिए अहम जानकारी
  • एप्पल ने बताई Apps हटाने की वजह
Apple ने iPhone से हटाए कई Apps, जानिए क्या है इसकी वजह

नई दिल्ली: टेक दिग्गज एप्पल अब अपडेट प्राप्त नहीं करने वाले एप्स (Apps) को हटा रहा है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि पुराने एप्स को एप स्टोर (App Store) से हटाया जा रहा है क्योंकि कोई भी उन्हें डाउनलोड नहीं कर रहा था.

किन-किन एप को एप्पल ने हटाया?

एप्पल ने कहा कि ऐप के डेवलपर्स जो पिछले तीन वर्षों के भीतर अपडेट नहीं हुए हैं और न्यूनतम डाउनलोड सीमा को पूरा करने में विफल हैं, उन्हें 'एक ईमेल भेजा जा रहा है जो उन्हें सूचित करता है कि ऐप स्टोर से हटाने वाले ऐप की पहचान की गई है.'

शुक्रवार की देर रात एक अपडेट में कहा गया है कि इसका मतलब है कि '12 महीने की अवधि के दौरान ऐप को बिल्कुल या बहुत कम बार डाउनलोड किया गया है. पहले से डाउनलोड किया गया कोई भी एप यूजर्स के डिवाइस पर रहेगा. जबकि एप्पल पुराने एप्स (Old Apps) को एप स्टोर से हटा देगा.'

एप निर्माताओं ने जाहिर की चिंता

इस हफ्ते की शुरुआत में, प्रोटोपॉप गेम्स डेवलपर रॉबर्ट काब्वे जैसे कई एप निर्माताओं ने बदलाव के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की. एप्पल ने कहा कि डेवलपर्स एप हटाने की अपील कर सकते हैं.

कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए बताया, 'और डेवलपर्स, जिनमें हाल ही में एक नोटिस प्राप्त हुआ है, उन्हें अब जरूरत पड़ने पर अपने एप को अपडेट करने के लिए 90 दिनों तक अधिक समय दिया जाएगा.'

इसे भी पढ़ें- Funny Hindi Jokes: पत्नी हर झगड़े के अंत में कहती थी 'जीएसटी', मतलब समझ पति बेहोश, पढ़ें ऐसे ही मजेदार चुटकुले

हटाए गए एप्स उन यूजर्स के लिए सामान्य रूप से कार्य करना जारी रखेंगे, जिन्होंने पहले ही अपने डिवाइस पर एप डाउनलोड कर लिया है. पिछले छह वर्षों के दौरान, एप्पल ने इस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में लगभग 2.8 मिलियन ऐप्स को हटा दिया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़