AIIMS Recruitment 2022: एम्स में 173 पदों पर निकली वैकेंसी, 2 लाख से अधिक मिलेगा वेतन

AIIMS Recruitment 2022: एम्स पटना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 173 फैकल्टी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. उम्मीदवार नोटिफिकेशन के माध्यम से आयु सीमा, योग्यता और अन्य विवरण चेक कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 22, 2022, 09:37 AM IST
  • फैकल्टी के 173 पदों पर भर्ती
  • 26 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
AIIMS Recruitment 2022: एम्स में 173 पदों पर निकली वैकेंसी, 2 लाख से अधिक मिलेगा वेतन

नई दिल्ली. AIIMS Patna Recruitment 2022 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना ने फैकल्टी पदों पर वैकेंसी निकाली है. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए एम्स की आधिकारिक साइट aiimspatna.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 सितंबर 2022 तक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 173 पदों को भरा जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 2 लाख से अधिक वेतन दिया जाएगा.

इन पदों पर होगी भर्ती
प्रोफेसर- 43 पद
एडिशनल प्रोफेसर-36 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 47 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 47 पद

कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती अभियान के फैक्लटी के अलग-अलग पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक शैक्षणिक योग्यता संबंधि अन्य जानकारी के लिए एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

AIIMS Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
एम्स भर्ती 2022 के तहत सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये और ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी वर्ग को 1200 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. 

AIIMS Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए संस्थान की वेबसाइट www.aiimspatna.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र को अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ भर्ती सेल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, फुलवारीशरीफ, पटना (बिहार) - 801507 को अंतिम तिथि से पहले भेजना होगा.

यह भी पढ़ें- DU Recruitment 2022: डीयू के इस कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़