Aadhaar Update: मास्क्ड आधार क्या है, जो है सबसे सेफ, जानिए इसे कैसे डाउनलोड करें

Aadhaar Update: सरकार ने लोगों को मास्क्ड आधार के इस्तेमाल की सलाह दी है, ताकि आपके आधार का गलत इस्तेमाल न हो सके. ऐसे में जानिए क्या है मास्क्ड आधार कार्ड और इसे कैसे डाउनलोड किया जा सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2022, 07:21 PM IST
  • मास्क्ड आधार क्या है? जानिए
  • इसे कैसे डाउनलोड करें? जानें
Aadhaar Update: मास्क्ड आधार क्या है, जो है सबसे सेफ, जानिए इसे कैसे डाउनलोड करें

नई दिल्लीः Aadhaar Update: सरकार ने लोगों को मास्क्ड आधार के इस्तेमाल की सलाह दी है, ताकि आपके आधार का गलत इस्तेमाल न हो सके. ऐसे में जानिए क्या है मास्क्ड आधार कार्ड और इसे कैसे डाउनलोड किया जा सकता है.

मास्क्ड आधार क्या है? (What is Masked Aadhaar?)
आधार संख्या के सिर्फ अंतिम चार अंकों को दर्शाने वाले आधार (मास्क्ड आधार) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें आधार संख्या के पहले आठ अंक छिपे रहते हैं और सिर्फ अंतिम चार अंक ही दिखते हैं. शुरुआती 8 अंकों की जगह XXXX-XXXX ये संख्या दिखती है.  

इसे आप गैर लाइसेंसी प्राइवेट संस्थाओं को दे सकते हैं. जहां पर आपको अपने आधार कार्ड को देने की जरूरत होती है.

मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड करें? (How to download Masked Aadhaar?)
मास्क्ड आधार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. 

इसके लिए सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं. यहां पर आपको डाउनलोड आधार (Download Aadhaar) का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया विंडो खुल जाएगा. यहां पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर देना होगा. फिर कैप्चा कोड भरना होगा. इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा. 

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. Do You Want a masked Aadhar? के ऑप्शन पर टिक करें और ओटीपी भर दें. इसके बाद वेरिफाई और डाउनलोड पर क्लिक करके अपना मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

मंत्रालय ने जारी किया स्पष्टीकरण
बता दें कि आधार की फोटोकॉपी साझा करने को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है. मंत्रालय ने बयान में कहा है कि यूआईडीएआई की तरफ से जारी आधार कार्डधारकों को केवल अपने आधार नंबर के इस्तेमाल और उसे दूसरे के साथ साझा करने में सहज विवेक के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है. 

बयान में कहा गया कि आधार पहचान के सत्यापन की व्यवस्था ने आधार धारक की पहचान और गोपनीयता की रक्षा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं.

 

यह भी पढ़िएः Indian Railways: 31 मई को नहीं चलेंगी ट्रेनें? स्टेशन मास्टर्स की हड़ताल पर नया अपडेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़