WPL 2023: वेस्टइंडीज की दिग्गज ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज की अगुवाई वाली गेंदबाजी और बल्लेबाजी में नैट स्किवर ब्रंट की अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर पहला महिला प्रीमियर लीग खिताब जीत लिया. शिखा पांडे और राधा यादव के बीच दसवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स नौ विकेट पर 131 रन बनाये. जवाब में मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 134 रन बनाये.
जीत के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें मैच को जीतने के बजाय मुकाबले के महत्वपूर्ण मौकों पर दबदबा बनाने पर ध्यान देना ही उनकी टीम के लिये कारगर रहा.
हमने मौके भुनाये जिसके चलते मिली जीत
मुंबई इंडियंस ने बीती रात ब्रॉबोर्न स्टेडियम में तीन गेंद रहते 132 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया जिसमें इंग्लैंड की आल राउंडर नैट स्किवर ब्रंट ने नाबाद 60 रन की पारी का अहम योगदान रहा.
डब्ल्यूपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘शुरु से ही हम महत्वपूर्ण मौकों को अपने नाम करने के बारे में बात कर रहे थे. हम ट्रॉफी पर ध्यान नहीं लगाये थे, हम इन सभी मौकों को जीतने की कोशिश कर रहे थे. हमने सोचा कि अगर हम इन मौकों को जीत लेंगे तो ट्रॉफी स्वत: ही हमारी झोली में आ जायेगी.’
लंबे समय से था ट्रॉफी का इंतजार
हरमनप्रीत ने कहा कि वह लंबे समय से कप्तान के तौर पर ट्रॉफी जीतने के इस पल का इंतजार कर रही थीं.
उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर काफी अच्छा महसूस हो रहा है. मैं लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रही थी कि मैं कब कप्तान के तौर पर कोई खिताब जीत पाऊंगी. यह महिला क्रिकेट के लिये बहुत महत्वपूर्ण रहा. कभी कभार हम ऐसा (ट्रॉफी जीतने के) करने के करीब पहुंचे लेकिन नहीं कर पाये. लेकिन यहां टूर्नामेंट अलग था इसलिये टीम भी अलग थी. हर टीम काफी संतुलित थी और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया.’
फाइनल के रन आउट दिलाई T20 विश्वकप की याद
रविवार को हरमनप्रीत के रन आउट होने से उनके टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके आउट होने की याद तरोताजा हो गयी लेकिन मुंबई इंडियंस की कप्तान ने कहा कि उनकी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये काफी खिलाड़ी मौजूद थीं.
उन्होंने कहा, ‘दोनों रन आउट काफी निराशाजनक रहे. मैं पिछले मैच (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) में काफी आत्मविश्वास से खेल रही थी क्योंकि हमारे हाथ में काफी विकेट थे. मुझे लगा था कि हम लक्ष्य तक पहुंच जायेंगे. लेकिन यहां माहौल पूरी तरह अलग था, हमारे पास मध्यक्रम में नैट मौजूद थीं और वह क्रीज पर डट गयी थीं. मैं जानती थी कि कौन गेंदबाजी करने वाला था और किस तरह से. हम मैच खत्म करने के लिए काफी सकारात्मक थे और दो ओवर बचे थे. लेकिन जब मैं आउट हुई तो हमने सोचा कि हमें परिस्थिति के हिसाब से खेलना होगा.’
एलिमिनेटर में मिली जीत से हासिल हुई लय
हरमनप्रीत ने कहा कि गुजरात जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर खेलने से उनकी टीम को फाइनल के लिये लय हासिल करने में मदद मिली. हरमनप्रीत ने कहा कि शुरुआती डब्ल्यूपीएल में सभी पांचों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और सभी के लिये खिताब जीतने का मौका था. दिल्ली कैपिटल्स के कोच जोनाथन बैटी ने लगातार विकेट गंवाने पर निराशा व्यक्त की.
उन्होंने कहा, ‘शुरुआती तीन विकेट गिरना आपके लिये नुकसानदायक हो सकता है. कप्तान मेग लैनिंग और मरिजाने काप के बीच भागीदारी ने हमें वापसी करायी लेकिन फिर हमने विकेट गंवा दिये. इससे चीजें मुश्किल हो गयीं.’
इसे भी पढ़ें- Whats App जल्द लेकर आ रहा है ऐसा फीचर जो खत्म कर देगा कॉलिंग की समस्या, बैकफुट पर होंगे टेलिकॉम प्रोवाइडर्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.