WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिये खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हो चुकी है और पहले सीजन के लिये फैन्स को सभी टीमों का अंतिम प्रारूप समझ आ गया है. इस नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी जिसने अपनी पहली ही बोली में स्मृति मंधाना (3.4 करोड़) को अपने खेमे में शामिल किया.
नीलामी में RCB ने टैलेंट और ग्लैमर का लगाया तड़का
मंधाना महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की सबसे महंगी महिला खिलाड़ी बनी तो वहीं पर आरसीबी की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी एलिस पेरी को भी 1.7 करोड़ में अपने खेमे में शामिल किया.
खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है आरसीबी
आरसीबी की टीम की बात करें तो उसने नीलामी में टैलेंट और ग्लैमर पर पूरा जोर लगाया और एक ऐसी टीम तैयार की है जो कि अभी से खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. आरसीबी ने ऋचा घोष (1.9 करोड़) के रूप में सबसे महंगी भारतीय विकेटकीपर को भी अपने खेमे में शामिल किया है.
आरसीबी की टीम ने 6 विदेशी प्लेयर्स समेत कुल 18 खिलाड़ी अपने खेमे में शामिल किये और इस दौरान उसने कुल 11.90 करोड़ रुपये खर्च किये. आरसीबी के पर्स में 10 लाख रुपये बचे भी हैं.
कुल खिलाड़ियों की संख्या-18
विदेशी खिलाड़ियों की संख्या- 6
स्वदेशी खिलाड़ियों की संख्या-12
पर्स में बचे पैसे- 10 लाख
कुल खर्च किये गये पैसे- 11.90 करोड़
RCB की पूरी टीम इस प्रकार है: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, मेगन शुट्ट, कनिका आहूजा, एरिन बर्न्स, डेन वान नीकेर्क, प्रीति बोस, कोमल जंजाद, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, पूनम खेमनार, सहाना पवार, आशा शोभना.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.