PKL 9 : दबंग दिल्ली पर भारी पड़ा बंगाल वॉरियर्स का डिफेंस, लगातार दूसरे मैच में हारी डिफेंडिंग चैम्पियन

vivo Pro Kabaddi League, 2022: वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के 41वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने अपने डिफेंस (18 अंक) के अलावा मनिंदर सिंह (9 अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली केसी को 35-30 से हराकर पांचवां पायदान हासिल कर लिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 27, 2022, 06:40 AM IST
  • काम नहीं आई नवीन की सुपर-10
  • डिफेंस ने कराई नवीन की वापसी
PKL 9 : दबंग दिल्ली पर भारी पड़ा बंगाल वॉरियर्स का डिफेंस, लगातार दूसरे मैच में हारी डिफेंडिंग चैम्पियन

vivo Pro Kabaddi League, 2022: अपने डिफेंस (18 अंक) के अलावा मनिंदर सिंह (9 अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में बुधवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के 41वें मैच में मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली केसी को 35-30 से हराकर पांचवां पायदान हासिल कर लिया है. दोनों टीमों का यह सातवां मैच था. दिल्ली को पांच जीत और दो हार मिली है जबकि बंगाल को चार जीत और तीन हार मिली है. बंगाल को लगातार दो हार के बाद जीत मिली जबकि दिल्ली को लगातार दूसरी हार मिली.

काम नहीं आई नवीन की सुपर-10

दिल्ली के लिए नवीन एक्सप्रेस ने सुपर-10 लगाया जबकि बंगाल के लिए वैभव गरजे (6) और गिरीश एर्नाक (5) ने हाई-5 पूरा किया. साथ ही अजिंक्य कापरे ने एक सुपर रेड के साथ पांच अंक हासिल किए. वार आफ स्टार्स मुकाबले में मनिंदर ने सुपर रेड के साथ धमाकेदार शुरुआत करते हुए बंगाल को 3-1 से आगे कर दिया. दिल्ली ने हालांकि वापसी करते हुए स्कोर 4-4 कर दिया.  

फिर नवीन ने एक बेहतरीन डुबकी पर दो अंक ले दिल्ली को 6-5 से आगे कर दिया. आशू दिल्ली के लिए पहली डू ओर डाई रेड पर अंक लिया. मनिंदर ने भी बंगाल के लिए यही किया. स्कोर 7-7 था. नवीन ने अगली रेड पर अंक लिया और फिर आशू ने मनिंदर को लपक लिया. नवीन की अगली रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. जाधव को लपक डिफेंस ने नवीन को रिवाइव करा लिया. सुपर की स्थिति में बंगाल के डिफेंस ने नवीन का शिकार कर स्कोर 11-10 कर दिया. 

डिफेंस ने कराई नवीन की वापसी

डिफेंस ने दीपक को लपक एक बार फिर नवीन को रिवाइव कराया. सुपर टैकल की स्थिति में डू ओर डाई रेड पर मंजीत को लपक बंगाल के डिफेंस ने मनिंदर को रिवाइव कराया और स्कोर भी 12-12 कर दिया.  इसके बाद बंगाल ने लगातार दो अंको के साथ लीड 2 की कर ली. बंगाल के डिफेंस ने पहले हाफ की अंतिम रेड पर मंजीत का शिकार कर 15-13 की लीड ले ली.  ब्रेक के बाद नवीन ने डुबकी पर दो अंक लिए. स्कोर 16-16 हो गया था. 

सुपर रेड में दिल्ली से आगे निकली बंगाल

फिर अजिंक्य ने सुपर रेड के साथ बंगाल को 20-17 से आगे कर दिया. फिर बंगाल ने दिल्ली को ऑल आउट कर 23-18 की लीड ले ली. इसी बीच बोनस के साथ नवीन ने सीजन का सातवां सुपर-10 पूरा किया. अगली रेड पर हालांकि नवीन बाहर हुए. विशाल ने हालांकि जाधव को लपक नवीन को रिवाइव करा लिया लेकिन आते ही वह लपक लिए गए. 

इसी बीच वैभव गरजे ने अपना हाई-5 पूरा किया. 5 मिनट बचे थे और स्कोर 31-25 था. मनिंदर को लपक कृष्ण ने नवीन को रिवाइव कराया. आशीष की रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. नवीन को छठी बार लपक बालाजी ने दिल्ली को फिर दबाव में ला दिया. डेढ़ मिनट बचे थे और दिल्ली ने अब फासला 5 का कर लिया. फिर डिफेंस ने कापरे को लपक इसे 4 का कर दिया. इसी बीच गिरीश ने मंजीत को लपक अपना हाई-5 पूरा किया और अब यहां से दिल्ली की वापसी की संभावना लगभग खत्म हो गई थी और दिल्ली को लगातार दूसरी हार को मजबूर होना पड़ा. 

इसे भी पढ़ें- PKL 9 : यू मुंबा की जीत के हीरो बने गुमान और इकरामी, गुजरात जाएंट्स को दी पटखनी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़