IND vs WI 2nd Test: विराट कोहली इस खास क्लब में होंगे शामिल, जानें क्या बोले दिग्गज

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 19, 2023, 04:35 PM IST
  • जानें क्यों खास है ये रिकॉर्ड
  • पहले टेस्ट में गरजा था कोहली का बल्ला
IND vs WI 2nd Test: विराट कोहली इस खास क्लब में होंगे शामिल, जानें क्या बोले दिग्गज

नई दिल्लीः स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे.सर्वाधिक रन बनाने की सूची में छठे और अंतरराष्ट्रीय शतकों में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे, कोहली 500 मैचों की उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय होंगे.

जानिए क्या बोले आकाश चोपड़ा
जियोसिनेमा विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने कोहली की उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की और उन्हें खेल का ब्रांड एंबेसडर करार दिया.“विराट कोहली का खेल के प्रति समर्पण बहुत स्पष्ट है और जो वास्तव में उन्हें परिभाषित करता है. जिस तरह से उन्होंने अपना जीवन एक संन्यासी की तरह जीया है जहां बात सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित रही है यही कारण है कि वह आज इस मुकाम पर हैं और इस खूबसूरत खेल के ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट और सामान्य तौर पर क्रिकेट के लिए जो किया है, उसके लिए हम सभी आभारी हैं.

प्रज्ञान ओझा ने भी की तारीफ
प्रज्ञान ओझा ने भी उनकी प्रशंसा की और इसे 'एक और उपलब्धि' वाला क्षण बताया, "यह एक बहुत ही विशेष उपलब्धि है. बहुत कम लोग ही यह उपलब्धि हासिल कर पाते हैं. मुझे उम्मीद है कि यह उनके लिए प्रेरणा का काम करेगा और वह देश के लिए अच्छी पारियां खेलते रहेंगे और अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखेंगे.

क्यों अहम है ये मुकाबला
वसीम जाफर ने कोहली की लंबी उम्र की सराहना की और कहा, “हर किसी को 500 मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है और उनकी लंबी उम्र प्रशंसनीय है - जिस तरह से उन्होंने खुद को फिट और लगातार बनाए रखा है और अच्छा खेलना जारी रखा है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक बनाए हैं. यह उनके अनुशासन, समर्पण और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने 500 मैच खेले हैं और उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है. वह दुनिया भर के सभी क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़