नई दिल्लीः भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने खास उपलब्धि हासिल की है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 34 रन बनाते ही उनके इस साल वनडे में 1,000 रन पूरे हो गए हैं. वह ऐसा करने वाले कुल चौथे और तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने 23 वनडे की 20 पारियों में 1,000 रन बनाए.
गिल के नाम भी ये उपलब्धि
इस साल वनडे में इससे पहले तक 3 बल्लेबाजों ने 1,000 से ज्यादा रन बनाए थे. इस सूची में पहले नंबर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. गिल ने आज से पहले तक 24 वनडे में 1,334 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और 5 शतक जड़े. सूची में दूसरे नंबर पर पथुम निसांका और तीसरे पर रोहित शर्मा हैं. निसांका ने इस साल 1,108 रन और रोहित ने 1,056 रन बनाए.
सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड
एक कैलेंडर ईयर में एक हजार से ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अब सचिन से आगे निकल गए हैं. सचिन ने 1994, 1996-98, 2000, 2003 और 2007 में एक हजार से ज्यादा रन बनाए थे. लेकिन कोहली ने 2011-2014, 2017-19 और 2023 में 8 बार ये काम किया है.
वर्ल्ड कप में फिफ्टी
वर्ल्ड कप के मुकाबले में फिफ्टी लगाने की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने 21 बार ये कारनामा किया है, जबकि विराट कोहली ने 13 बार ये काम किया है. भारत लगातार सातवीं जीत के लिए वानखेड़े के मैदान में उतरा है.
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को भारत के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान अपने ‘दिग्गज प्रशंसक’ पर्सी अबेसेकेरा को श्रद्धांजलि दी और वे बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. अबेसेकेरा का हाल ही में 87 वर्ष की आयु में लंबी बीमा के बाद निधन हो गया. प्रशंसकों और क्रिकेट जगत में वह ‘अंकल पर्सी’ के नाम से मशहूर थे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.