नई दिल्लीः Vinesh Phogat: 50 KG भार के कुश्ती के फाइनल मुकाबले में पहुंची विनेश फोगाट अपने बढ़े हुए वजन की वजह से अयोग्य साबित कर दी गई हैं. अब विनाश फोगाट को ओलंपिक 2024 में किसी भी तरह का मेडल नहीं मिलेगा. वहीं, फाइनल भिड़ंत में विनाश फोगाट के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो चुका है. क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज को विनेश फोगाट के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है.
रात 12:30 बजे होगा फाइनल मुकाबला
अब फाइनल मुकाबले में क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज का सामना अमेरिकी महिला पहलवान सारा एन हिल्डेब्रांट से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 8 अगस्त को रात 12 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. बहरहाल, कुछ लोग ऐसे दावें कर रहे हैं कि अगर विनेश फोगाट चोट या बीमारी का हवाला देकर मैच से हट जातीं, तो उनका सिल्वर मेडल पक्का हो जाता और उन्हें अपना वजन कराने की भी जरूरत नहीं होती.
क्या ऐसे मिल सकता था सिल्वर मेडल
ऐसे में आइए जानते हैं कि विनेश फोगाट के फैंस के ऐसे दावे कहां तक सही हैं. इस मुद्दे पर विदेशी पत्रकार जोनाथन सेल्वराज ने पोस्ट करते हुए लिखा, यूडब्ल्यूडब्ल्यू के वजन मापने के नियमों के अनुसार, 'जब तक कि किसी खिलाड़ी को डॉक्टरी प्रमाण पत्र के माध्यम से मुकाबले से बाहर नहीं घोषित किया जाता, उन्हें अगले दिन वजन लेना अनिवार्य है. इसमें कोई अपवाद नहीं है. यह मामला ऐसा नहीं है, जिसमें विनेश की टीम को नियमों की जानकारी नहीं थी.'
तीसरा ओलंपिक खेल रही हैं विनेश फोगाट
ऐसे में बात साफ है कि विनेश फोगाट बीमारी या चोट का हवाला देकर बाहर होने के बाद सिल्वर की हकदार नहीं बच पातीं. बता दें कि विनेश फोगाट के लिए यह तीसरा ओलंपिक है. इससे पहले उन्हें रियो और टोक्यो ओलंपिक में भी निराशा हाथ लगी थी. हालांकि, पेरिस ओलंपिक में विनेश अलग फॉर्म और अलग इरादों के साथ नजर आईं. उन्होंने अपने ही बाउट में शीर्ष वरीयता प्राप्त और टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया.
ये भी पढ़ेंः कुश्ती फाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट के रिप्लेसमेंट का ऐलान, जानें सारा एन हिल्डेब्रां से किसका होगा सामना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.