WTC Final: शतक जड़ने के बाद छलका ट्रैविस हेड का दर्द, कहा- उम्मीद है फिर ऐसा नहीं होगा

ऑस्ट्रेलिया के शतकधारी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा है कि चयन प्रक्रिया का परिणाम अक्सर उनके प्रभाव से परे होता है, लेकिन उम्मीद है कि ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले दिन भारत के खिलाफ अपने प्रभावशाली बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद भविष्य में उन्हें बहुत अधिक ड्राप नहीं किया जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 8, 2023, 05:08 PM IST
  • जानिए क्या बोले हेड
  • स्मिथ ने भी जड़ा शतक
WTC Final: शतक जड़ने के बाद छलका ट्रैविस हेड का दर्द, कहा- उम्मीद है फिर ऐसा नहीं होगा

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के शतकधारी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा है कि चयन प्रक्रिया का परिणाम अक्सर उनके प्रभाव से परे होता है, लेकिन उम्मीद है कि ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले दिन भारत के खिलाफ अपने प्रभावशाली बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद भविष्य में उन्हें बहुत अधिक ड्राप नहीं किया जाएगा.

लगातार किया गया ड्राप
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पिछले दो वर्षों की साइकिल में ऑस्ट्रेलिया का 20वां टेस्ट मैच है. इनमें से चार खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो कि इन सभी 20 मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं. वहीं ट्रैविस हेड 18 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई एकादश का हिस्सा रहे हैं. 2021-22 में कोरोना से संक्रमित होने के चलते वह एशेज का एक मुकाबला नहीं खेल पाए थे जबकि अन्य मैच में उन्हें ड्रॉप किया गया था.

पहले ही दिन जड़ा शतक
भारत के खिलाफ पहले दिन 156 गेंदों में 146 रनों पर नाबाद रहने के बाद उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 58.86 की औसत और 81.91 के स्ट्राइक रेट से 1354 रन बना लिए हैं. गुरुवार को उनकी नजरें दोहरे शतक पर होंगी. हालांकि इसी साल भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में उन्हें टीम में जगह देने के लायक नहीं समझा गया था.

जानिए क्या बोले हेड
आंकड़े भले ही बहस को किसी भी दिशा में मोड़ दें लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका के विरुद्ध हेड के संघर्ष को देखने के बावजूद हालिया दिनों में इसे एक आश्चर्यचकित करने वाली चयन प्रक्रिया ही माना जाएगा. हालांकि हेड ने कहा कि इस कारण उनके मन में असंतोष की कोई भावना नहीं है. ओवल में उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह मुझे अधिक विचलित नहीं करता है. मैं आज जहां हूं, वह मेरे लिए गौरव का विषय है और मुझे वही करना है जो मैं अब तक करते आया हूं. हमारे पास एक मजबूत टीम है और चयन हमेशा आपके पक्ष में तो नहीं जा सकता. यह मेरे नियंत्रण में नहीं है. मैं बस यही कोशिश कर सकता हूं कि जितना हो सके नियमित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करता रहूं."

उन्होंने कहा, "मैं तो हर टेस्ट मैच खेलना चाहूंगा लेकिन मैं जानता हूं कि ऐसा हमेशा संभव नहीं होगा. उम्मीद करता हूं कि मुझे भविष्य में अधिक ड्रॉप नहीं किया जाएगा लेकिन ऐसा जरूर होगा.. इससे मुझे अधिक ऊर्जा प्राप्त नहीं होती है. मुझे पता है कि अतीत मैं कुछ निर्णय मेरे पक्ष में नहीं गए हैं लेकिन मैं ऐसा मानता हूं कि मुझे पर्याप्त अवसर मिले हैं और स्टाफ और कप्तान की ओर से मुझे समर्थन भी मिला है."

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़