नई दिल्लीः T20 World Cup 2022: बीसीसीआई ने घोषणा की है कि भारतीय वर्ल्ड कप टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी लेंगे. मोहम्मद शमी का नाम इससे पहले 15 सदस्यीय स्क्वॉड में नहीं था. वह बेंच पर थे.
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. वह ब्रिस्बेन में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. वह वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस मैचों में भी हिस्सा लेंगे.
NEWS : Shami replaces Bumrah In India’s ICC Men’s T20 World Cup Squad. #TeamIndia | #T20WorldCup
Details https://t.co/nVovMwmWpI
— BCCI (@BCCI) October 14, 2022
शार्दुल-सिराज के लिए झटका
दरअसल, जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं. इसके चलते वह वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जसप्रीत बुमराह की अनुपल्बधता के बारे में बीसीसीआई पहले ही जानकारी दे चुका है. वहीं, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनने का सपना देख रहे थे, उनको अभी अगले वर्ल्ड कप का इंतजार करना पड़ेगा. या किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उन्हें मौका मिल सकता है.
हालांकि, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर बतौर बैकअप ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मैच
बता दें कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हराया था. इसके बाद एशिया कप के दो मैचों में पहले में भारत को जीत मिली थी तो दूसरे में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. अब भारत उन हारों को भुलाकर पाकिस्तान को पटखनी देने के इरादे से उतरेगा.
पाकिस्तान से मैच से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी. कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम की इन अभ्यास मैचों के जरिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने की कोशिश होगी.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम (India squad for ICC T20 World Cup)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
यह भी पढ़िएः ‘हैंड ऑफ गॉड’ वाली गेंद की नीलामी से मालामाल होंगे रेफरी, मिल सकते हैं करोड़ों रुपये
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.