IND vs SA: पहले टेस्ट में भारत को पारी और 32 रन से मिली शर्मनाक हार, बल्लेबाज रहे फ्लॉप

भारत की ओर से विराट कोहली (82 गेंद में 76 रन, 12 चौके, एक छक्का) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए. वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे. उनके अलावा शुभमन गिल (26) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 28, 2023, 09:09 PM IST
  • जानिए कैसा रहा मुकाबला
  • रोहित रहे दोनों इनिंग में फ्लॉप
IND vs SA: पहले टेस्ट में भारत को पारी और 32 रन से मिली शर्मनाक हार, बल्लेबाज रहे फ्लॉप

नई दिल्लीः डीन एल्गर के बड़े शतक और मार्को यानसन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बाद नांद्रे बर्गर की अगुआई में गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन गुरुवार को भारत को पारी और 32 रन से हराकर दो मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई. पहली पारी में 163 रन से पिछड़ने के बाद भारत दूसरी पारी में बर्गर (33 रन पर चार विकेट), यानसन (36 रन पर तीन विकेट) और कागिसो रबादा (32 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 34.1 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गया जिससे दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने का उसका सपना भी टूट गया. 

विराट ही संभाल सके पारी
भारत की ओर से विराट कोहली (82 गेंद में 76 रन, 12 चौके, एक छक्का) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए. वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे. उनके अलावा शुभमन गिल (26) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज एल्गर (287 गेंद में 185 रन, 28 चौके) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले यानसन (147 गेंद में नाबाद 84, 11 चौके, एक छक्का) के बीच छठे विकेट की 111 रन की साझेदारी से पहली पारी में 408 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे.

3 जनवरी से दूसरा टेस्ट
दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की गति, उछाल और मूवमेंट के सामने बेबस नजर आए. रबादा ने पारी के तीसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा (00) को बोल्ड कर दिया. रोहित को गेंद के टप्पा खाकर अंदर आने की उम्मीद थी लेकिन यह बाहर की ओर मूव हो गई. 

टॉप ऑर्डर रहा फ्लाप
यशस्वी जायसवाल (05) संभवत: इतने अधिक उछाल वाली पिच पर इससे पहले कभी नहीं खेले थे. वह बर्गर की उछाल लेती गेंद को खेलने से बचने की कोशिश में विकेटकीपर काइल वेरिने को कैच दे बैठे. गेंद उनके ग्लव्स को चूमती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में पहुंची. गिल ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन यानसन की सीधी गेंद को पूरी तरह से चूककर बोल्ड हो गए. कोहली अच्छी लय में नजर आए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला. श्रेयस अय्यर (06) चाय के बाद दूसरे ही ओवर में यानसन की गेंद को विकेटों पर खेल गए. कोहली ने गेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके मारे. पहली पारी में शतक जड़ने वाले लोकेश राहुल भी चार रन बनाने के बाद बर्गर की गेंद पर दूसरी स्लिप में ऐडन मार्कराम को कैच दे बैठे.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़