नई दिल्लीः Sanju Samson: भारत ने बांग्लादेश को 298 रन का लक्ष्य दिया है. संजू सैमसन ने 47 बॉल में 111 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 35 बॉल में 75 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 18 बॉल में 47 रन बनाए. वहीं रियान पराग ने 13 बॉल में 34 रन बनाए.
संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तबाही मचा दी. उन्होंने 40 बॉल में शतक बनाया. इससे पहले उन्होंने दूसरे ओवर में लगातार 4 बॉल में 4 छ्क्के लगाए. इसके बाद उन्होंने तेजी से अर्धशतक पूरा किया. वहीं 10वें ओवर में लगातार पांच बॉल में 5 छक्के लगाए. संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन के इस ओवर की पहली बॉल मिस की. इसके बाद लगातार पांच बॉल में पांच छक्के लगाए.
संजू सैमसन ने खेली आक्रामक पारी
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने आए. अभिषेक शर्मा 4 बॉल में 4 रन बनाकर तंजिम हसन साकिब की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने भारत को पावरप्ले में जबरदस्त शुरुआत दिलाई.
Sanju Samson - you beauty!#IDFCFirstBankT20ITrophy #INDvBAN #JioCinemaSports pic.twitter.com/JsJ1tPYKgD
— JioCinema (@JioCinema) October 12, 2024
पावरप्ले में भारत का स्कोर 82-1
भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 82 रन बनाए जो टीम इंडिया का पावरप्ले में अब तक सबसे अच्छा प्रदर्श है. उससे पहले भारत ने दुबई में स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 मैच में पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 82 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने 8वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. इसके बाद 10वें ओवर में संजू सैमसन ने लगातार पांच छक्के लगाए.
10 ओवर के बाद स्कोर 152-1
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 152 रन था. टी20 में किसी भी टीम की तरफ से 10 ओवर में ये तीसरा सबसे बड़ा टोटल था. इससे पहले 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 156 रन बनाए जबकि एस्टोनिया ने साइप्रस के खिलाफ इसी साल 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए.
संजू सैमसन ने लगाए 8 छक्के
वहीं 13वें ओवर में संजू सैमसन ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 40 बॉल में शतक बनाया. वह रोहित शर्मा के बाद टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 बॉल में शतक बनाया था. इसके बाद संजू सैमसन 47 बॉल में 111 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की बॉल पर आउट हो गए. संजू ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं भारत का स्कोर 14 ओवर में 200 रन के पार पहुंच गया.
वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी आतिशी पारी खेली. उन्होंने 35 बॉल में 8 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 75 रन बनाए. वह महमूदुल्लाह के ओवर में आउट हुए.
यह भी पढ़िएः Ind vs Ban: डेब्यू से भी चूके और करोड़ों का नुकसान भी हो गया, जानें हर्षित राणा को क्या हुआ?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.