Video: ऋषभ पंत ने की चौके-छक्के की बारिश, हादसे के बाद पहली बार मैदान में बिखेरा जलवा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए इस वीडियो में, पंत को दर्शकों के उत्साह के साथ गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाते देखा जा सकता है. बेंगलुरु के एनसीए में मौजूद 25 वर्षीय खिलाड़ी ने जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 16, 2023, 08:02 PM IST
  • वीडियो हो रहा है वायरल
  • वर्ल्डकप से पहले अच्छे संकेत
Video: ऋषभ पंत ने की चौके-छक्के की बारिश, हादसे के बाद पहली बार मैदान में बिखेरा जलवा

नई दिल्लीः क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है और वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया की उम्मीदों को भी एक आस जगी है. दरअसल, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनकी कार दुर्घटना के बाद पहली बार बेंगलुरु में एक क्लब गेम में बल्लेबाजी करते देखा गया. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट के बाद पहली बार एक प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजी करने उतरे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया. क्रिकेट फैंस के बीच इस वीडियो को देखकर जश्न का माहौल बन गया.

पंत ने लगाए चौके-छक्के
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए इस वीडियो में, पंत को दर्शकों के उत्साह के साथ गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाते देखा जा सकता है. बेंगलुरु के एनसीए में मौजूद 25 वर्षीय खिलाड़ी ने जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया.

जानिए क्या बोले ऋषभ पंत
पंत ने कहा, "मुझे लगता है कि एक बार जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आप खेल से प्यार करना बंद कर देते हैं. इसका एक कारण यह है कि बहुत अधिक दबाव होता है; आप जीवन में बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं. लेकिन जीवन में आनंद मिस नहीं करना चाहिए.''

हादसे का शिकार हुए थे पंत
पिछले साल दिसंबर में पंत एक भयानक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे थे. वो दिल्ली से अपने गृहनगर रूड़की जा रहे थे, इस दौरान दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी मर्सिडीज कार एक डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई थी. गनीमत यह रही कि पंत कार से बाहर आ गए थे और स्थानीय लोगों की मदद से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

इस कार दुर्घटना में कई चोटें लगने के बाद उनकी लिगामेंट सर्जरी भी हुई थी. पिछले महीने, बीसीसीआई ने पंत के बारे में अपने अपडेट में कहा था कि विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने रिहैब में महत्वपूर्ण प्रगति की है और नेट्स में बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग भी शुरू कर दी है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़