PKL 9 Auction: नीलामी में कबड्डी प्लेयर्स ने कमाये कई करोड़, हर कैटेगरी में जानें किस पर बरसा पैसा

Pro Kabbadi League Season 9 Auction: भारत में आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल कबड्डी को लेकर खेले जाने वाली लीग पीकेएल के 9वें सीजन के लिये हाल ही में नीलामी का आयोजन किया गया, जिसमें पहली बार खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात देखने को मिली.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 10, 2022, 04:11 PM IST
  • 130 खिलाड़ियों पर लगी बोली
  • पहली बार 2 करोड़ के पार हुई नीलामी की बोली
PKL 9 Auction: नीलामी में कबड्डी प्लेयर्स ने कमाये कई करोड़, हर कैटेगरी में जानें किस पर बरसा पैसा

Pro Kabbadi League Season 9 Auction: भारत में आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल कबड्डी को लेकर खेले जाने वाली लीग पीकेएल के 9वें सीजन के लिये हाल ही में नीलामी का आयोजन किया गया, जिसमें पहली बार खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात देखने को मिली. प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब उसके खिलाड़ियों को खरीदने के लिये 2 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च कर दी गई हो.

130 खिलाड़ियों पर लगी बोली

वीवो प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन के लिये हुई खिलाड़ियों की नीलामी में कुल 130 खिलाड़ियों पर बोली लगी तो वहीं पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले 24 खिलाड़ियों को भी इस ऑक्शन में शामिल किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों की नीलामी 4 कैटेगरी में की गई. आइये एक नजर हर कैटेगरी में बिके सबसे महंगे टॉप खिलाड़ियों और हर टीम की ओर से नीलामी में खर्च की गई राशि पर डालते हैं.

A कैटेगरी के टॉप 5 खिलाड़ी





नाम

स्थान

नीलामी राशि

टीम

पवन कुमार सेहरावत

रेडर

2.26 करोड़

तमिल थलाइवाज

विकास खंडोला

रेडर

1.7 करोड़

बेंगलुरु बुल्स

फैजल अत्राचिली

डिफेंडर

1.38 करोड़

पुणेरी पलटन

परदीप नरवाल

रेडर

90 लाख (FBM)

यूपी योद्धा

मोहम्मद इस्मैल नबी बख्श

ऑल राउंडर

87 लाख

पुणेरी पलटन

B कैटेगरी के टॉप 5 खिलाड़ी





नाम

स्थान

नीलामी राशि

टीम

गुमान सिंह

रेडर

1.21 करोड़

यू मुंबा

सुनील कुमार

डिफेंडर

90 लाख

जयपुर पिंक पैंथर्स

आशीष

रेडर

45 लाख

यू मुंबा

नितिन नरवाल

ऑल राउंडर

37.5 लाख

हरियाणा स्टीलर्स

सुरिंदर सिंह

डिफेंडर

35.5 लाख

यू मुंबा

 

C कैटेगरी के टॉप 5 खिलाड़ी





नाम

स्थान

नीलामी राशि

टीम

आमिर होसैन बस्तामी

डिफेंडर

65.1 लाख

हरियाणा स्टीलर्स

रवि कुमार

डिफेंडर

64.1 लाख

दबंग दिल्ली केसी

नीरज नरवाल

रेडर

43 लाख

बेंगलुरु बुल्स

रिंकू नरवाल

डिफेंडर

40 लाख

गुजरात जाएंटस

अकरम शेख

ऑल राउंडर

32.1 लाख

गुजरात जाएंटस

 

D कैटेगरी के टॉप 3 खिलाड़ी





नाम

स्थान

नीलामी राशि

टीम

नितिन चंदेल

डिफेंडर

19.70 लाख

जयपुर पिंक पैंथर्स

शक्तिवेल आर

डिफेंडर

12.20 लाख

बंगाल वॉरियर्स

अर्पित सरोहा

ऑल राउंडर

8.20 लाख

जयपुर पिंक पैंथर्स

 

सभी टीमों की ओर से खर्च की गई राशि




. सं.

टीम

कुल राशि (INR)

1

बंगाल वॉरियर्स

4.22 करोड़

2

बेंगलुरु बुल्स

4.37 करोड़

3

दबंग दिल्ली केसी

4.31 करोड़

4

गुजरात जाएंटस

3.85 करोड़

5

हरियाणा स्टीलर्स

3.76 करोड़

6

जयपुर पिंक पैंथर्स

4.37 करोड़

7

पटना पाइरेटस

4.31 करोड़

8

पुणेरी पलटन

4.38 करोड़

9

तमिल थलाइवाज

4.40 करोड़

10

तेलुगु टाइटंस

4.38 करोड़

11

यू मुंबा

4.22 करोड़

12

यूपी योद्धा

4.29 करोड़

इसे भी पढ़ें- Asia Cup: भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा को रहना होगा अलर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़