नई दिल्लीः Pro Kabaddi League 2022: भारत में प्रो कबड्डी लीग का नौवां सीजन शुरू होने वाला है. इसे लेकर कबड्डी प्रेमियों के बीच काफी उत्सुकता है. एक बार फिर सबकी आंखें कबड्डी के महाकुंभ में गोता लगाने के लिए तरस रही हैं. इस बीच कबड्डी प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है कि प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की शुरुआत 7 अक्टूबर से होने वाली है.
PKL 9 के पहले चरण में 66 मुकाबले खेले जाएंगे. खास बात यह कि इस सीरीज में कबड्डी प्रेमियों के लिए स्टेडियम के दरवाजे खुले हैं. इससे पहले कोरोना के कारण दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन इस बार ये सारी पाबंदियां हटा दी गई हैं. सीरीज के सारे मुकाबले बेंगलुरु के श्री कंतीरवा इंडोर स्टेडियम और पुणे के श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे.
दोनों टीमों के बीच का पहला मुकाबला 8 को
हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले हरियाणा स्टीलर्स की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कबड्डी की दुनिया में दो बार खिताब जीतने वाले जोगिंदर नरवाल को हरियाणा स्टीलर्स ने आगामी प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के लिए अपना कप्तान बनाया है.
20 लाख रुपये में हुई थी नीलामी
बता दें कि जोगिंदर नरवाल को जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स की फ्रेंचाइजी ने इस साल अगस्त में हुई नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था. जोगिंदर के पिछले कुछ सीजन में किए गए शानदार कारनामों के कारण उनको लीग के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडरों में से एक माना जाता है.
'प्रबंधन के विश्वास पर खरा उतरूंगा'
36 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम में कप्तान की भूमिका मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह इस सीजन में अपनी टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.
जोगिंदर ने आगे कहा, "मुझ पर भरोसा करने के लिए स्टीलर्स और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स प्रबंधन का आभारी हूं. मुझे अपनी टीम की क्षमताओं पर भरोसा है. प्रशिक्षण सत्रों में हमारे खिलाड़ियों के साथ काम करने से मुझे यह विश्वास मिला है कि हम चुनौती देने के लिए तैयार हैं. मैं कप्तानी की भूमिका को बहुत गंभीरता से लेता हूं. हरियाणा स्टीलर्स के प्रशंसकों ने हमेशा हमसे सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद की है. मैं अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करूंगा और टीम प्रबंधन की ओर से मुझ पर दिखाए गए विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा."
जोगिंदर बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैंः मुख्य कोच
नरवाल की कप्तान के रूप में नियुक्ति पर हरियाणा स्टीलर्स के मुख्य कोच मनप्रीत सिंह ने कहा, "जोगिंदर बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनके पास कई वर्षों का कबड्डी का अनुभव है. वह राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा टीम के कप्तान रहे हैं. उनके पास लीग में उतना ही अनुभव है और इसलिए आसपास के सभी लोग उनका सम्मान करते हैं. मुझे विश्वास है कि खिलाड़ी उनका समर्थन करेंगे."
दिल्ली को ट्रॉफी जिताने में रहा अहम योगदान
जोगिंदर ने दिल्ली के लिए 2018 में 22 मैचों में 51 अंक अर्जित किए और 2019 में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने वर्ष 2019 के कुल 19 मैचों में 32 अंक बनाए और दिल्ली को ट्रॉफी जिताने में मदद की.
यह भी पढ़िएः Women Asia Cup 2022: भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, अंकतालिका में हासिल किया पहला स्थान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.