पूर्व क्रिकेटर ने दी विराट कोहली को सलाह, कहा- पहले इस चीज को काबू में करें कोहली

खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली को दुनियाभर से सलाह मिल रही हैं लेकिन इनमें से कई खिलाड़ी ये भी कह रहे हैं कि उनका क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 13, 2022, 08:40 PM IST
  • खेल को काबू में करें विराट कोहली
  • अपने लिए छोटे लक्ष्य निर्धारित करें कोहली
पूर्व क्रिकेटर ने दी विराट कोहली को सलाह, कहा- पहले इस चीज को काबू में करें कोहली

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 3 साल से बड़ी पारी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कोहली ने 2019 से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में आखिरी बार शतक जड़ा था. 

खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली को दुनियाभर से सलाह मिल रही हैं लेकिन इनमें से कई खिलाड़ी ये भी कह रहे हैं कि उनका क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप के लिए विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में जगह देने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि बल्लेबाजी लगातार रन बनाने में विफल हो रहे हैं.

खेल को काबू में करें विराट कोहली

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव सहित कई पूर्व खिलाड़ियों को लगता है कि विराट का समय समाप्त हो रहा है. विराट की फॉर्म को लेकर चल रहे चर्चाओं के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने कहा कि पूर्व कप्तान को शांत रहकर फॉर्म में लौटने के लिए छोटे लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है. 

अपने लिए छोटे लक्ष्य निर्धारित करें कोहली- आमरे

भारत के लिए 11 टेस्ट और 37 वनडे मैच खेलने वाले आमरे को लगता है कि विराट फॉर्म में लौटने से सिर्फ एक अच्छी पारी दूर है. प्रवीण आमरे ने बताया कि विराट को शांत रहने की जरूरत है. उन्हें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए और अपने खेल पर नियंत्रण रखना चाहिए. उन्हें बड़ी पारी के लिए विकेट पर अधिक समय बिताने की जरूरत है. यह विराट के लिए केवल एक अच्छी पारी की बात है. इसके लिए उन्हें छोटे लक्ष्य, जैसे पहले 10 रन बनाने के बारे में सोचना चाहिए.

कोहली से बेहतर चेज मास्टर कोई नहीं

उन्होंने आगे कहा कि याद रखें कि विराट लक्ष्य का पीछा करने वाले एक मास्टर खिलाड़ी हैं. उन्हें खुद की मदद करने और शांत रहने की जरूरत है. जब आप शांत रहेंगे, तो आपके शॉट चयन में सुधार होगा और आप गलती करने से बचेंगे. इसलिए मुझे लगता है कि विराट को छोटे लक्ष्यों का पीछा करना चाहिए. इससे उन्हें बहुत मदद मिलेगी.

ये बी पढ़ें- कोहली के खेलने पर संशय, अंग्रेजों के घर में महाजीत की ओर भारत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़