नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिये वह अगले सत्र में फिर खेलेंगे. इस सत्र की शुरुआत से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि यह धोनी का आखिरी सत्र होगा.
माही ने संन्यास की तमाम अटकलों पर लगाया फुलस्टॉप
हर मैदान पर दर्शकों ने उन पर जिस तरह से प्यार लुटाया, उससे इसकी संभावना और प्रबल होती नजर आ रही थी कि शायद ये धोनी का आखिरी आईपीएल होगा. मगर माही ने इस तरह की तमाम अटकलों पर फुलस्टॉप लगाकर ये बता दिया कि अभी मैं खेलूंगा.. यानी अगर आईपीएल की अन्य टीमें ये सोच रही थी कि धोनी जैसा कैप्टन कूल अब चेन्नई का नेतृत्व नहीं करेगा और उनकी राह थोड़ी आसान हो जाएगी, तो उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
Hope is a good thing, maybe the best of things, and no good thing ever dies! #CHAMPION5 #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/iGPOM162VZ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
गुजरात टाइटंस पर फाइनल में पांच विकेट से जीत के बाद धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सत्र है, उन्होंने कहा ,'अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है. मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है.'
धोनी ने बताया क्यों अगले साल खेलेंगे आईपीएल
उन्होंने कहा, 'शरीर को साथ देना होगा. चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये.'
कैप्टन कूल के नाम से चर्चित महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, 'यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है. यहीं से शुरुआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था. ऐसा चेन्नई में भी हुआ था लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा.'
(इनपुट- भाषा)
इसे भी पढ़ें- IPL 2023 Final: आखिरी दो गेंद पर चला जडेजा का जादू, चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार बनी चैम्पियन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.