IND vs ZIM Highlights: 71 रनों से जीता भारत, अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

IND vs ZIM Highlights, India won by 71 runs: भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाने वाला 42वां मैच टी20 विश्वकप का आखिरी लीग स्टेज का मैच होगा, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत हासिल करने के लिये उतरेगी, हालांकि नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 रन से जीत हासिल कर भारत को पहले ही सेमीफाइनल का टिकट गिफ्ट कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 6, 2022, 04:56 PM IST
  • सेमीफाइनल में पहुंचा भारत-पाकिस्तान
  • फिर फाइनल में हो सकता है महामुकाबला
IND vs ZIM Highlights: 71 रनों से जीता भारत, अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत
Live Blog

IND vs ZIM Highlights, India won by 71 runs: भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाने वाला 42वां मैच टी20 विश्वकप का आखिरी लीग स्टेज का मैच है जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 186 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है. भारतीय टीम के लिये सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने इस मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली और आखिरी 5 ओवर्स में भारतीय टीम ने 79 रन जोड़े. 

वहीं रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर्स में 115 रन के स्कोर पर सिमट गई और भारतीय टीम ने 71 रनों की विशाल जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में टेबल टॉपर बन गया है और अब उसका मैच दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम के साथ गुरुवार (10 नवंबर) को होगा. भारतीय टीम अब यहां से सीधे एडिलेड जाएगी जहां पर इंग्लैंड उसका इंतजार कर रही होगी. वहीं पर न्यूजीलैंड की टीम का सामना बुधवार को सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान से होगा.

IND vs ZIM LIVE Cricket Score Updates Commentary: 

6 November, 2022

  • 16:49 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 18वें ओवर के लिये अक्षर पटेल को गेंद थमाई गई है जिनकी पहली ही गेंद पर चतारा ने चौका मारा, हालांकि अगली ही गेंद पर अक्षर ने उनका विकेट लेकर पूरी टीम को 115 रन पर समेट दिया. भारतीय टीम ने 71 रन से जीत हासिल कर ली है.

  • 16:46 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: हार्दिक पांड्या 17वां ओवर फेंकने आये हैं, जिन्होंने चौथी गेंद पर 34 रन बना चुके सिकंदर रजा को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर 9वां झटका दिया. अब जिम्बाब्वे को जीत के लिये 18 गेंद में 76 रन की दरकार है.

  • 16:42 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: हार्दिक पांड्या 17वां ओवर फेंकने आये हैं, जिन्होंने चौथी गेंद पर 34 रन बना चुके सिकंदर रजा को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर 9वां झटका दिया.

  • 16:36 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 16वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने भारत को दो और सफलता दिलाई , पहले मसकदजा को पवेलियन भेजा तो वहीं पर पांचवी गेंद पर नगर्वा को बोल्ड मारकर भारतीय टीम को 8वीं सफलता दिलाई. 16 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 106/8 हो गया है.

  • 16:31 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 15वें ओवर के लिये अक्षर पटेल को फिर से बुलाया गया है, जिनकी तीसरी गेंद पर रजा ने फिर से चौका मारा. इसके साथ ही जिम्बाब्वे की टीम के 100 रन पूरे हो गये. ओवर से 8 रन आये और 15 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 104/6 हो गया है.

  • 16:27 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: आखिरकार रविचंद्रन अश्विन को सफलता मिल ही गई, रेयान बर्ल जो लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 35 रन बना चुके थे वो तीसरी गेंद पर चकमा खा बैठे और बोल्ड हो गये. 14 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 96/6 हो गया है.

  • 16:24 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 13वें ओवर में अक्षर पटेल को फिर से मौका दिया गया और वो फिर से महंगे साबित हुए. सिकंदर रजा ने उनकी आखिरी दो गेंदों में दो चौके लगाकर इस ओवर से 13 रन बटोरे. 13 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 94/5 हो गया है.

  • 16:21 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 12वें ओवर में अश्विन आये और फिर से महंगे साबित हुए. रजा ने फिर से उनकी गेंद पर चौका लगाया और 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 81/5 हो गया है.

  • 16:17 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 11वें ओवर में अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया जिनकी पहली गेंद पर सिकंदर रजा ने चौका लगाया तो वहीं पर पांचवी गेंद पर रेयान बर्ल ने छक्का लगाया. 11 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 75/5 हो गया है.

  • 16:10 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 10वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आये और आते ही दो चौके लग गये. 10 ओवर के बाद जिम्बाब्वे की टीम ने 5 विकेट खोकर 59 रन बना लिये हैं.

  • 16:03 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 9वें ओवर के लिये हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आये हैं, जिन्होंने इस ओवर में 8 रन दिये. 9 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 47/5 हो गया है.

  • 16:01 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 8वें ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आये और उन्होंने टोनी मुनयोंगा को एलबीडब्ल्यू कर भारतीय टीम को पांचवी सफलता दिलाई. इसके साथ ही जिम्बाब्वे की टीम ने महज 36 रन के स्कोर 5 विकेट खो दिये हैं.

  • 15:52 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 7वें ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आये जिन्होंने भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई. कप्तान क्रेग एर्विन को अपनी ही गेंद पर कैच कर वापस पवेलियन भेज दिया.

  • 15:37 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिसने न सिर्फ रनों की रफ्तार पर लगाम लगाई बल्कि 3 अहम विकेट भी झटके. जिम्बाब्वे की ओर से इस दौरान सिर्फ 2 चौके और एक छक्का लगा. भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह के बाद मोहम्मद शमी ने भी अपने पहले ओवर में एक विकेट हासिल किया. 6 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 28/3 हो गया है.

  • 15:34 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: तीसरे ओवर के लिये भुवनेश्वर कुमार फिर लौटे और कसी हुई गेंदबाजी कर सिर्फ 4 रन दिये. 3 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 7/2 हो गया है.

  • 15:28 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: दूसरे ओवर के लिये अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करने आये हैं जिनकी पहली 3 गेंदों पर कोई रन नहीं आया तो वहीं पर चौथी गेंद वाइड थी जिसके दम पर जिम्बाब्वे का खाता खुला. चौथी गेंद पर चकाबावा को बोल्ड मारकर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई. 2 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 3/2 हो गया है.

  • 15:27 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: भारतीय टीम के लिये भुवनेश्वर कुमार ने पारी का आगाज किया और पहली ही गेंद पर मेडविरे को कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया. भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर मेडेन विकेट फेंका और जिम्बाब्वे को अभी भी खाता खोलने का इंतजार है.

  • 15:25 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: एक T20I में भारत के लिए अंतिम 5 ओवर में सर्वाधिक रन बनाए

    63 विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
    58 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
    56 सूर्यकुमार यादव बनाम जिम्बाब्वे मेलबर्न 2022

  • 15:23 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 

    T20 विश्व कप में सर्वोच्च SR (100+ गेंदों का सामना करना पड़ा)
    193.96 सूर्यकुमार यादव (2022) *
    175.70 माइकल हसी (2010)
    169.29 ल्यूक राइट (2012)
    163.86 ग्लेन फिलिप्स (2022)
    161.81 केविन पीटरसन (2007)

     

  • 15:21 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 

    टी20 विश्व कप (गेंदों) में भारत के लिए सबसे तेज 50 रन
    12 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
    18 केएल राहुल बनाम साउथ अफ्रीका दुबई 2021
    20 युवराज सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया डरबन 2007
    23 एसके यादव बनाम जिम्बाब्वे मेलबर्न 2022

     

  • 15:18 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली जिसके चलते भारतीय टीम ने आखिरी के 5 ओवर्स में 79 रन जोड़ डाले. 15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 107 था लेकिन 20 ओवर के बाद यह 186 हो गया है.

  • 15:04 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद दो छक्के और एक चौका लगाकर ओवर से कुल 21 रन बटोरे और भारतीय टीम के स्कोर को 186 पर पहुंचा दिया. इसके साथ ही जिम्बाब्वे को जीत के लिये 187 रन का लक्ष्य दिया गया है. सूर्यकुमार यादव ने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टी20 विश्वकप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं.

  • 15:02 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 20वें ओवर में नगारवा गेंदबाजी करने आये जिन्होंने पहली ही गेंद हाइट की नो बॉल फेंकी लेकिन हार्दिक पांड्या उसका फायदा नहीं उठा सके. दूसरी गेंद पर पांड्या ने बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला लगाया और गली में खड़े फील्डर ने उनका कैच पकड़कर वापस पवेलियन भेज दिया. 

  • 14:57 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 19वें ओवर के लिये मुजरबानी गेंदबाजी कनरे आये जिनकी पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर उनका स्वागत किया है, तो वहीं पर चौथी गेंद पर दूसरा चौका लगाया. इस ओवर से 13 रन आये जिसके चलते भारत का स्कोर 165/4 हो गया है.

  • 14:51 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 18वें ओवर के लिये चतारा को गेंद थमाई गई है, जिनकी दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार की आतिशबाजी जारी रही और उन्होंने मिडिल लेग की दिशा में चौका लगाया. वहीं आखिरी गेंद पर इनसाइड आउट खेलकर छक्का लगाया. इस ओवर से 15 रन आये जिसके चलते भारतीय टीम का स्कोर 152/4 हो गया है.

  • 14:46 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 17वें ओवर के लिये नगारवा आये हैं जो वाइड यॉर्कर डालना चाह रहे थे लेकिन गेंद फुलटॉस की हाइट पर रही और सूर्यकुमार यादव ने गली की दिशा में बिल्कुल फ्लैट वन बाउंसर चौका मारा. दूसरी गेंद पर फिर से यही प्रयास रहा लेकिन सूर्या चूक गये. तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने ऑफ साइड की गेंद को लेग पर मोड़ा और डीप मिड विकेट पर छक्का लगा दिया. अगली दो गेंद पर दो सिंगल्स आये और आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं आया. इस ओवर से 12 रन आये और भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 137/4 हो गया है.

  • 14:41 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 16वें ओवर में मुजिरबानी गेंदबाजी करने आये हैं, जिनकी दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव बल्ला लगाने गये और गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर पीछे की तरफ चौका ले गया. वहीं अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लॉन्ग ऑफ के सिर के ऊपर से लगातार दूसरा चौका लगाया. हार्दिक पांड्या ने भी बहती गंगा में हाथ धोया और स्क्वॉयर लेग की दिशा में 4 रन बटोरे. ओवर की आखिरी गेंद पर  फाइन लेग की दिशा में लेग बाई से 4 रन आये और भारत के खाते में इस ओवर से 18 रन आये. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 125/4 हो गया है.

  • 14:38 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 10 ओवर के बाद जब ड्रिंक्स ब्रेक लेकर जिम्बाब्वे के बॉलर लौटे हैं तो उन्होंने जबरदस्त वापसी की है और 5 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट हासिल कर लिये हैं. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 107/4 हो गया है.

  • 14:33 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: सीन विलियम्स 14वां ओवर लेकर आये हैं जिन्होंने ऋषभ पंत को बाउंड्री लाइन पर कैच कराकर भारतीय टीम को चौथा झटका दिया है. 14 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 103/4 हो गया है.

  • 14:30 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: राहुल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आये हैं, जिन्होंने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर खाता खोला. 13वें ओवर से 9 रन आये जिसके चलते भारतीय टीम का स्कोर 98/3 हो गया है.

  • 14:29 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाकर टी20 विश्वकप में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन पिछले मैच की तरह इस मैच में भी अगली गेंद पर आउट हो गये और भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया.

  • 14:25 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर लगभग चौका बटोर लिया था लेकिन बेहतरीन फील्डिंग के चलते सिर्फ खाता ही खोल सके. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/2 हो गया है.

  • 14:22 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 12वें ओवर में सीन विलियम्स गेंदबाजी करने आये हैं, जिन्होंने 5वीं गेंद पर अपनी टीम को विराट कोहली का सबसे अहम विकेट दिलाया. विराट कोहली 25 गेंद में 26 रन बनाकर वापस लौटे हैं. भारत को दूसरा झटका लगा है.

  • 14:19 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 11वें ओवर में सिकंदर रजा एक बार फिर से गेंदबाजी करने के लिये आये हैं जिनके खिलाफ भारतीय बल्लेबाज अभी तक कुछ खास रन नहीं बना पाये हैं. हालांकि राहुल और कोहली बड़े शॉट न लगा पाने की स्थिति में लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं. 6 रन के साथ ओवर समाप्त हुआ, 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/1 हो गया है.

  • 14:14 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 10वें ओवर के लिये चतारा गेंदबाजी करने आये जिनकी चौथी गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाया. राहुल लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाने की ओर बढ़ रहे हैं. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79/1 हो गया है.

  • 14:10 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 9वें ओवर के लिये सिकंदर रजा गेंदबाजी करने आये जिन्होंने सिर्फ 3 रन देकर जिम्बाब्वे की वापसी कराने की कोशिश की. इस ओवर से कुल 3 रन आये और 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/1 हो गया है.

  • 14:05 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 8वें ओवर के लिये रायन बर्ल गेंदबाजी करने आये हैं जिनकी चौथी गेंद पर राहुल ने पहले छक्का और फिर अगली गेंद पर चौका लगाया . इस ओवर से कुल 14 रन आये और 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68/1 हो गया है.

  • 14:02 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 7वें ओवर के लिये मसकदजा गेंदबाजी करने आये हैं जिनकी दूसरी ही गेंद पर कोहली ने गोली की रफ्तार में चौका लगाया और टीम के 50 रन पूरे हो गये. इस ओवर से कुल 8 रन आये और 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 54/1 हो गया है.

  • 14:01 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: 6 ओवर की समाप्ति पर भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिये हैं और फिलहाल विराट कोहली (10) और केएल राहुल (20) पारी को संभालकर आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

  • 13:59 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: पावरप्ले का खेल समाप्त हो गया है भारतीय टीम के लिये रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी का आगाज करने आये लेकिन पहली 9 गेंदों में टीम का खाता ही नहीं खुला. 10वीं गेंद पर एक रन लेकर रोहित शर्मा ने टीम का खाता खोला. हालांकि रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम के लिये बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.

  • 13:03 PM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: भारत और जिम्बाब्वे की टीम का मैच शुरू हो गया है जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने आज अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव करते हुए ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह मौका दिया है.

     

  • 11:17 AM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश की टीम को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है और अब फाइनल में एक बार फिर से फैन्स को भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला देखने को मिल सकता है.

  • 11:14 AM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 127 रन का ही स्कोर खड़ा किया और अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये सिर्फ 128 रन की दरकार है.

  • 09:54 AM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान की टीम के लिये शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट हॉल लेकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही बांग्लादेश को छोटे से स्कोर पर रोक दिया.

     

  • 09:18 AM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और बेहतरीन अंदाज में खेलते नजर आ रहे हैं.

  • 09:16 AM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: नीदरलैंड्स की टीम को मिली जीत से न सिर्फ भारत ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया है बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों की भी उम्मीदें जिंदा हो गई हैं. अब दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच वर्चुअल नॉकआउट बन गया है और जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

  • 08:20 AM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीम के बीच खेले गये मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने बड़ा उलटफेर कर 13 रनों से जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने अब बिना जिम्बाब्वे से खेले सेमीफाइनल मैच के लिये क्वालिफाई कर लिया है. अब उसका मैच टेबल टॉपर बनने के लिये होगा.

  • 08:19 AM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: भारत और जिंबाब्वे इससे पहले टी20 विश्व कप में कभी एक दूसरे से नहीं भिड़े हैं लेकिन इस अफ्रीकी देश के हाल के दौरे के बाद कोचिंग स्टाफ के पास रणनीति तैयार करने के लिए पर्याप्त मसाला है. भले ही वह एकदिवसीय मैचों का दौरा था और भारत के चोटी के टी20 खिलाड़ी उसमें नहीं खेले थे लेकिन जिंबाब्वे की टीम लगभग वही है जो उस श्रृंखला में खेली थी. जिंबाब्वे ने इससे पहले पाकिस्तान को हराया था और इसलिए उसको कमजोर आंकना भूल होगी. 

     

  • 08:18 AM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: भारत के सामने हालांकि सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान में जन्में सिकंदर रजा पेश कर सकते हैं जो अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. एक अन्य विकल्प ऋषभ पंत को आजमाना भी है. युजवेंद्र चहल को अभी तक इसलिए नहीं आजमाया गया क्योंकि टीम प्रबंधन पुछल्ले बल्लेबाजों की लंबी कतार नहीं चाहता. लेकिन अगर भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करता है तो चहल को जगह मिल सकती है क्योंकि अंग्रेज बल्लेबाजों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है. 

  • 08:17 AM

    IND vs ZIM LIVE Cricket Commentary: भारतीय टीम ने अभी तक अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल को बाहर किया गया था क्योंकि उनकी टीम में बाएं हाथ के अधिक बल्लेबाज हैं. जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी क्रम में क्रेग एर्विन, सीन एर्विन, रयान बर्ल और सीन विलियम्स जैसे खिलाड़ी हैं और ऐसे में संभावना है कि भारतीय टीम प्रबंधन हर्षल पटेल को एक मौका दे सकता है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़