IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले विलियमसन ने टीम इंडिया को लेकर जो कहा, वो जरूर जानना चाहिए

भारतीय टीम ने बखूबी सामंजस्य बिठाया . हमारी टीम भी अतीत में ऐसा कर चुकी है . उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने दूसरी टीमों की तुलना में अपने अहम खिलाड़ी की गैर मौजूदगी की बेहतर भरपाई की है .

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 14, 2023, 05:13 PM IST
  • जानिए क्या बोले केन विलियमसन
  • इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की
IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले विलियमसन ने टीम इंडिया को लेकर जो कहा, वो जरूर जानना चाहिए

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मंगलवार को स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में ‘अंडरडॉग’ के ठप्पे से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है . उन्होंने हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिये भारतीय टीम की तारीफ की . भारत को बुधवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है . 

कीवी टीम रही है भारी
दोनों टीमों के बीच 2019 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल में बाजी न्यूजीलैंड ने मारी थी . भारत ने लीग चरण में सभी नौ मैच जीते हैं . विलियमसन ने सेमीफाइनल से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ आप लोग अंडरडॉग लिखते हैं और यह ज्यादा बदला नहीं है . मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है . भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है .’’ न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि सेमीफाइनल में दोनों टीमों के लिये बराबर मौका है . 

जानें क्या बोले केन
उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और हमें भी पता है कि अपना दिन होने पर हम किसी को भी हरा सकते हैं .’’ विलियमसन ने कहा ,‘‘ हर टीम का अलग संतुलन होता है . हार्दिक की चोट के बाद उनका संतुलन थोड़ा बिगड़ा लेकिन मैच के नतीजों पर उससे असर नहीं पड़ा . भारतीय टीम ने बखूबी सामंजस्य बिठाया . हमारी टीम भी अतीत में ऐसा कर चुकी है . उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने दूसरी टीमों की तुलना में अपने अहम खिलाड़ी की गैर मौजूदगी की बेहतर भरपाई की है .

मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के दर्द को दूर करने के लिए भारत बुधवार को मौजूदा विश्व कप के अंतिम चार के मुकाबले में जब इस टीम के खिलाफ उतरेगा तो रोहित शर्मा की टीम के मन में बदलने की भावना नहीं होगी. इसकी जगह टीम का उद्देश्य फाइनल में जगह बनाना होगा. न्यूजीलैंड ने सिर्फ मैनचेस्टर में 2019 में ही भारतीय टीम का दिल नहीं तोड़ा. कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी इस टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़