SRH की हार पर झलका कप्तान कमिंस का दर्द, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार

SRH vs KKR: आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला गया. मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 8 विकेट से जीतने में कामयाब रही.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 22, 2024, 09:47 AM IST
  • 'हार को जल्द पीछा छोड़ने की करेंगे कोशिश'
  • 'चेपॉक का मैदान टीम के लिए होगा नया'
SRH की हार पर झलका कप्तान कमिंस का दर्द, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्लीः SRH vs KKR: आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला गया. मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 8 विकेट से जीतने में कामयाब रही. इस जीत के साथ केकेआर आईपीएल 2024 के फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. 

'हार को जल्द पीछा छोड़ने की करेंगे कोशिश'
मुकाबले में केकेआर के हाथों मिली करारी शिकस्त पर एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस का बयान सामने आया है. अपने इस बयान में पैट कमिंस ने बात का खुलासा किया है कि उनकी टीम ने कहां-कहां पर गलती की, जिसका खामियाजा उन्हें करारी शिकस्त के रूप में झेलनी पड़ी. कमिंस ने कहा कि इस हार को हम बहुत जल्द पीछा छोड़ना चाहेंगे. इसके पीछे की वजह है कुछ ही दिन बाद खेला जाने वाला क्वालीफायर 2 मैच. 

'गेंदबाजों ने नहीं की अच्छी गेंदबाजी' 
उन्होंने आगे कहा, 'टी20 क्रिकेट में कई बार ऐसा होता है कि दिन आपके मुताबिक नहीं बीतता. मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों ने बहुत निराश किया. साथ ही गेंदबाज अपने कर्तव्यों को अंजाम नहीं पहुंचा पाए. मेरे हिसाब से इस पिच पर टीम को अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत थी. इससे इम्पैक्ट सब का रोल बढ़ जाता है. इसके अलावा केकेआर के गेंदबाजों ने बहुत शानदार गेंदबाजी की. मैच जैसे-तैसे बीतता गया. बाद में पिच भी बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई.' 

'चेपॉक का मैदान टीम के लिए होगा नया'
कमिंस की मानें, तो टीम को मिली इस हार का असर खिलाड़ियों के हौसलों पर पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सभी ने बहुत क्रिकेट खेली है. अब हमें चेन्नई के चेपॉक में अपना मैच खेलना होगा. यह मैदान हमारे लिए नया होगा. हालांकि, हमारी कोशिश होगी कि इस हार को पीछे छोड़ हम क्वालीफायर 2 पर अपना ध्यान केंद्रित करें. 

बता दें कि RCB और RR के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इसमें जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर 2 में SRH से होगा और जो टीम क्वालीफायर 2 में जीतेगी उसका सामना फाइनल मैच में केकेआर से होगा. 

ये भी पढ़ेंः KKR को फाइनल में पहुंचा श्रेयस अय्यर ने बनाया महारिकॉर्ड, धोनी-रोहित भी नहीं कर पाए हैं ये कारनामा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़