RR vs SRH: संजू की राजस्थान या कमिंस की हैदराबाद, क्वालीफायर 2 में कौन मारेगा बाजी, जानें हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024 Qualifier 2 SRH vs RR: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़कर आगे बढ़ी टीम राजस्थान रॉयल्स का आज शुक्रवार 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में क्वालीफायर 1 की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ंत है. यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 7 बजे किया जाएगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 24, 2024, 09:48 AM IST
  • दोनों टीमों के लिए है करो या मरो वाला मैच
  • 19 भार भीड़ी हैं दोनों टीमें
RR vs SRH: संजू की राजस्थान या कमिंस की हैदराबाद, क्वालीफायर 2 में कौन मारेगा बाजी, जानें हेड टू हेड आंकड़े

नई दिल्लीः IPL 2024 Qualifier 2 SRH vs RR: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़कर आगे बढ़ी टीम राजस्थान रॉयल्स का आज शुक्रवार 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में क्वालीफायर 1 की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ंत है. यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 7 बजे किया जाएगा. 

दोनों टीमों के लिए है करो या मरो वाला मैच 
दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला साबित होने वाला है. क्योंकि मुकाबले में जीतने वाली टीम का सामना टूर्नामेंट के फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. केकेआर आईपीएल के 17वें सीजन में प्लेऑफ और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार 26 मई को चेन्नई के ही चेपॉक मैदान में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. 

19 भार भीड़ी हैं दोनों टीमें
वहीं, क्वालीफायर 2 में हारने वाली टीम का सफर आईपीएल के इस सीजन में क्वालीफायर 2 से ही खत्म हो जाएगा. लिहाजा खुद की जगह फाइनल में बनाने के लिए दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत होने वाली है. बात अगर दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए कुल मुकाबलों की करें, तो दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अभी तक कुल 19 बार भीड़ी हैं. 

एसआरएच का है दबदबा 
इनमें एसआरएच का दबदबा देखने को मिला है. एसआरएच की टीम कुल 10 मुकाबले जीती है. वहीं, राजस्थान की टीम सिर्फ 9 मैच ही जीत पाई है. हालांकि, इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है. ऐसे में मैच के नतीजे आने से पहले कुछ भी भविष्यवाणी करना सही नहीं होगा. 

क्वालीफायर 2 के दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन 

सनराइजर्स हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यास कांत, टी नटराजन

राजस्थान रॉयल्स - टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल. 

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 का खिताब जीत SRH रचेगा इतिहास, रोहित की कप्तानी वाली MI के माथे से छिन जाएगा यह ताज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़