IPL में कुल 27 बार भिड़ी हैं SRH और KKR, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

IPL 2024 Final, KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताबी मुकाबला आज रविवार 26 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले किया जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है, क्योंकि विजेता टीम आईपीएल के इस सीजन की चैंपियन बनेगी. वहीं, हारने वाली टीम का सफर उपविजेता के साथ खत्म हो जाएगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 26, 2024, 11:56 AM IST
  • SRH को हराकर फाइनल में पहुंची KKR
  • दोनों टीमों के बीच हुए हैं 27 मुकाबले
IPL में कुल 27 बार भिड़ी हैं SRH और KKR, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

नई दिल्लीः IPL 2024 Final, KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताबी मुकाबला आज रविवार 26 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले किया जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है, क्योंकि विजेता टीम आईपीएल के इस सीजन की चैंपियन बनेगी. वहीं, हारने वाली टीम का सफर उपविजेता के साथ खत्म हो जाएगा. 

SRH को हराकर फाइनल में पहुंची KKR
आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में केकेआर एसआरएच को पछाड़ कर पहुंची थी. वहीं, एसआरएच को फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए आरआर के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलना पड़ा. इस मैच में जीत के बाद एसआरएच ने फाइनल का टिकट कटाया है. ऐसे में SRH क्वालीफायर 1 में मिली अपनी करारी हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. वहीं, केकेआर चैंपियन के इरादे. 

दोनों टीमों के बीच हुए हैं 27 मुकाबले 
ऐसे में आइए एक नजर दोनों टीमों के बीच हुए आईपीएल के कुल मुकाबलों पर डालते हैं. रिकॉर्ड की मानें, तो आईपीएल में अभी तक दोनों टीमें कुल 27 बार भिड़ी हैं. इनमें 18 मैचों के नतीजे केकेआर के पक्ष में रहे हैं. वहीं,सिर्फ 9 मैचों के ही नतीजे एसआरएच के पक्ष में रहे हैं. केकेआर के खिलाफ हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 228 रन है जबकि हैदराबाद के खिलाफ केकेआर का बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती. (इम्पैक्ट सब: नीतीश राणा)

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम/ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक. (इम्पैक्ट सब: अब्दुल समद)

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 फाइनल में कौन होगा किस पर हावी? बल्लेबाज खेलेंगे धुआंधार पारी या गेंदबाज करेंगे चारों खाने चित, जानें चेपॉक की पिच रिपोर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़