IPL 2024 फाइनल में कौन होगा किस पर हावी? बल्लेबाज खेलेंगे धुआंधार पारी या गेंदबाज करेंगे चारों खाने चित, जानें चेपॉक की पिच रिपोर्ट

Chennai MA Chidambaram Stadium Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आज रविवार 26 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले 7 बजे किया जाएगा. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 26, 2024, 07:23 AM IST
  • IPL के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है KKR
  • पिच पर खेले गए हैं आईपीएल के 84 मुकाबले
IPL 2024 फाइनल में कौन होगा किस पर हावी? बल्लेबाज खेलेंगे धुआंधार पारी या गेंदबाज करेंगे चारों खाने चित, जानें चेपॉक की पिच रिपोर्ट

नई दिल्लीः Chennai MA Chidambaram Stadium Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आज रविवार 26 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले 7 बजे किया जाएगा. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में होगा. 

IPL के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है KKR
केकेआर की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है. केकेआर ने टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर में एसआरएच को ही पछाड़ कर फाइनल में पहुंची थी. वहीं, एसआरएच की टीम क्वालीफायर 2 में आरआर को चारों खाने चित करके फाइनल में पहुंची है.बहरहाल, आइए एक नजर इस बात पर डालते हैं कि चेपॉक के ऐतिहासिक पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे ज्यादा मदद मिलती दिखाई देगी. 

गेंदबाजों का फेवर करती है चेपॉक की पिच 
रिपोर्ट्स की मानें, तो चेपॉक की पिच पारंपरिक तौर पर गेंदबाजों का फेवर करती आई है. खासतौर पर यहां स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है. बल्लेबाजों को इस पिच पर लंबी पारी खेलने के लिए उन्हें खुद को सेट करने के लिए पिच पर समय बिताना होगा. चेपॉक के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. इस सीजन में इस स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले गए हैं. इनमें 5 मैचों में रन चेज वाली टीम विजयी रही है. 

पिच पर खेले गए हैं आईपीएल के 84 मुकाबले 
बता दें कि अभी तक इस पिच पर आईपीएल के कुल 84 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें सबसे अधिक बार वही टीम जीती है, जिसने पहले बल्लेबाजी की है. 84 में से 49 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है. वहीं, रन चेज करने वाली टीम 35 मुकाबलों में विजयी रही है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रनों का रहा है. 

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 Final: अगर बारिश से बाधित हुआ फाइनल मैच तो कैसे होगा चैंपियन का फैसला? जानें कौन होगा चमचमाती ट्रॉफी का हकदार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़