KKR को हराने के बाद मार्करम ने की हैरी की तारीफ, ब्रूक बोले- थोड़ा तनाव था

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में जीत दर्ज करने के लिए गेंदबाजों की प्रशंसा की और साथ ही कहा कि हर कोई इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक की प्रतिभा से वाकिफ है जिन्होंने 2023 चरण का पहला शतक जड़ा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 15, 2023, 06:18 AM IST
  • गेंदबाजों को सलामः मार्करम
  • नितीश-रिंकू की कोशिश नाकाम
KKR को हराने के बाद मार्करम ने की हैरी की तारीफ, ब्रूक बोले- थोड़ा तनाव था

नई दिल्लीः SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में जीत दर्ज करने के लिए गेंदबाजों की प्रशंसा की और साथ ही कहा कि हर कोई इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक की प्रतिभा से वाकिफ है जिन्होंने 2023 चरण का पहला शतक जड़ा. 

गेंदबाजों को सलामः मार्करम
ब्रुक के नाबाद 100 और मार्करम के 50 रन से सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया. ब्रुक ने 55 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के जड़े. मार्कराम ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाजों को सलाम,जिन्होंने शानदार जज्बा दिखाया. उनके बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह स्कोर भी सुरक्षित नहीं था.’ 

नितीश-रिंकू की कोशिश नाकाम
कप्तान नितीश राणा की 75 रन और पिछले मैच में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह की नाबाद 58 रन (31 गेंद, चार चौके, चार छक्के) की पारी के बावजूद केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी और 23 रन से हार गयी. 

'बतौर टीम सुधार करना अच्छा है'
मार्करम ने कहा, ‘उनके घरेलू मैदान में उन्हें हराना अच्छा रहा. हमने अच्छी शुरुआत की और हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई है. ब्रुक की प्रतिभा हम सभी जानते हैं, वह पावरप्ले में अच्छे क्रिकेट शॉट लगाता है.’ उन्होंने कहा, ‘भुवी भरोसेमंद खिलाड़ी है, गेंदबाजों के लिये यह मुश्किल विकेट था. हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करना है. बतौर टीम सुधार करना अच्छा है. उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी.’ 

'हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं'
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे ब्रुक ने कहा, ‘यह विशेष रात है, थोड़ा तनाव था लेकिन जीत दर्ज करना अच्छा है.’ केकेआर के कप्तान राणा ने कहा, ‘हम योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर पाये, हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं. रिंकू और मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे खुश हूं.’ उन्होंने कहा, ‘कोशिश मैच को करीब ले जाने की थी और फिर तो कुछ भी हो सकता है.’

यह भी पढ़िएः SRH vs KKR: ब्रूक ने जड़ा इस सीजन का पहला शतक, नितीश और रिंकू की पारी नहीं आई काम

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़