IPL 2023: आखिरी गेंद की जीत के बीच नीतिश राणा को बड़ा झटका, जानें क्यों अंपायर्स ने लगाया लाखों का जुर्माना

Nitish Rana, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 53वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आखिरी गेंद के रोमांच में 5 विकेट से जीत हासिल की और अपने प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को भी जिंदा रखा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 9, 2023, 10:03 AM IST
  • जीत के बीच राणा पर लगा 12 लाख का जुर्माना
  • इस वजह से राणा पर लगा जुर्माना
IPL 2023: आखिरी गेंद की जीत के बीच नीतिश राणा को बड़ा झटका, जानें क्यों अंपायर्स ने लगाया लाखों का जुर्माना

Nitish Rana, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 53वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आखिरी गेंद के रोमांच में 5 विकेट से जीत हासिल की और अपने प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को भी जिंदा रखा.

जीत के बीच राणा पर लगा 12 लाख का जुर्माना

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत में उसके कप्तान नितीश राणा ने अहम भूमिका निभाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम किया. हालांकि जीत के बीच केकेआर के कप्तान नितिश राणा को बड़ा झटका लगा है और मैच रेफरी ने कोलकाता के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर यह जुर्माना मैच के दौरान स्लो ओवर रेट मेनटेन करने की वजह से लगा है. केकेआर की टीम का यह इस सीजन पहला ऑफेंस है जिसके चलते  उन पर यह जुर्माना लगा है.

इस वजह से राणा पर लगा जुर्माना

आईपीएल की ओर से जारी की गई आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गये मैच के दौरान स्लो ओवर रेट मेनटेन करने के चलते जुर्माना लगाया गया है. यह उनकी टीम की ओर से की गई पहली गलती है जिसके चलते उन पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के मिनिमम ओवर रेट ऑफेंस के चलते नितीश राणा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

राणा ने खेली थी अर्धशतकीय पारी

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने 180 रन का पीछा करते हुए 38 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने वेंकटेश अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की जिसके बाद रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने मैच को खत्म किया.

इसे भी पढ़ें- MI vs RCB: क्या रोहित की खराब फॉर्म से परेशान है मुंबई इंडियंस, कैमरुन ग्रीन ने किया खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़