जयपुर के महामुकाबले से पहले LSG को मिली बड़ी ताकत, खेमे में लौटा पिछले सीजन का स्टार गेंदबाज

Mohsin Khan Injury Update: RR vs LSG LIVE – इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 25वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है जहां पर राजस्थान रॉयल्स की टीम पहली बार इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर खेलती नजर आएगी. इस मैच में राजस्थान का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम से होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 18, 2023, 04:59 PM IST
  • जयपुर मैच से पहले लखनऊ की टीम को मिली खुशखबरी
  • मुंबई ने खरीदा पर लखनऊ ने दिया मौका
जयपुर के महामुकाबले से पहले LSG को मिली बड़ी ताकत, खेमे में लौटा पिछले सीजन का स्टार गेंदबाज

Mohsin Khan Injury Update: RR vs LSG LIVE – इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 25वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है जहां पर राजस्थान रॉयल्स की टीम पहली बार इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर खेलती नजर आएगी. इस मैच में राजस्थान का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम से होगा.

23 मैचों के बाद जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में पहले पायदान पर काबिज है तो वहीं पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम दूसरे पायदान पर काबिज है जिसे देखते हुए फैन्स को एक रोमांचक मैच देखने की उम्मीद है.

जयपुर मैच से पहले लखनऊ की टीम को मिली खुशखबरी

हालांकि इस महामुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के फैन्स को खुशखबरी मिली है जिसके तहत आईपीएल 2022 में कहर बरसाने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की टीम में वापसी हो गई है. मोहसिन खान कंधे में लगी चोट के चलते शुरुआती मैचों से बाहर हो गये थे.

डेब्यू सीजन में मोहसिन खान ने किया शानदार प्रदर्शन

मोहसिन खान की बात करें तो इस युवा गेंदबाज ने आईपीएल 2022 के सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था, जिन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किये थे और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 रहा है. मोहसिन खान ने 14.07 की औसत और 5.97 की इकॉनमी से विकेट हासिल किये थे.

मुंबई ने खरीदा पर लखनऊ ने दिया मौका

मोहसिन खान को साल 2018 में पहली बार मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा था लेकिन पहली बार मौका लखनऊ सुपर जाएंटस की टीम ने मिला. लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 20 लाख रुपये में अपने खेमे में जोड़ा था. मोहसिन खान की वापसी से लखनऊ सुपर जाएंट्स की गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिली है, जिसके पास अभी मार्क वुड, आवेश खान, मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर और नवीन उल हक शामिल हैं.

युधवीर चरक ने किया है प्रभावित

उल्लेखनीय है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में उसके पास जीत की राह पर वापस लौटने का मौका है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिये पिछले मैच में डेब्यू करने वाले युधवीर सिंह चरक ने भी काफी प्रभावित किया जिन्होंने 3 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किये थे.

इसे भी पढ़ें- RR vs LSG Dream11: जयपुर में राजस्थान से भिड़ेगी लखनऊ, जानें किन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाकर जीत सकते हैं करोड़ों के इनाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़