नई दिल्लीः India vs Australia World Cup 2023 Final Dream11 Prediction: भारत रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचने उतरेगा. इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. विश्व कप का यह फाइनल मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा कर तीसरी बार विश्व विजेता बनने के इरादे से उतरेगी.
पांच बार की विश्व चैंपियन है ऑस्ट्रेलिया
1983 और 2011 में वनडे विश्व कप जीत चुकी भारतीय टीम को पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती मिलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार और खिताब जीतना चाहेगी जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा जैसे सितारों से सजी भारतीय टीम आने वाली पीढ़ियों के सामने विरासत खड़ी करने के लिए पूरी जी जान लगा देगी.
फैंटेसी टीम बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले पर सबकी नजरें होंगी वहीं कई लोग इस मैच के लिए फैंटेसी टीम भी बनाएंगे. अगर आप भी फैंटेसी टीम बनाना चाहते हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. यह बड़ा मुकाबला है. ऐसे में आपको जिन खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर पूरा विश्वास है उन्हें अपनी टीम में शामिल करें.
2. वहीं उन्हीं खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखें जो फाइलन मैच में खेलेंगे. हालांकि टीम अनाउंस होने के बाद आपको अपनी फैंटेसी टीम में फेरबदल का मौका मिलेगा लेकिन इस वक्त इस बात का जरूर ध्यान दें कि वे ही खिलाड़ी आपकी टीम में हों जो ये मैच खेल रहे हो वरना आपको उस खिलाड़ी का कोई फैंटेसी प्वाइंट नहीं मिलेगा.
3. कई लोग एक से ज्यादा फैंटेसी टीम बनाते हैं और उनमें अलग-अलग खिलाड़ियों को चुनते हैं और साथ ही कप्तान और उपकप्तान भी अलग-अलग चुनते हैं. इसके पीछे उनकी सोच होती है कि कम से कम कोई एक टीम अच्छी रैंकिंग हासिल कर सके.
फैंटेसी टीम का उदाहरण
विकेटकीपर
केएल राहुल
बल्लेबाज
विराट कोहली, डेविड वार्नर, शुभमन गिल, मिचेल मार्श
ऑलराउंडर
रविंद्र जडेजा, ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, जोश हेजलवुड, एडम जांपा
यह भी पढ़िएः Ind vs Aus Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया में से किसका पलड़ा भारी, जानें फाइनल में कौन मारेगा बाजी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.