IND vs AUS, 4th T20: टीम इंडिया में हुए 4 बड़े बदलाव, ईशान किशन का नाम भूले कप्तान सूर्या

वहीं, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए कई बदलाव किए हैं. दोनों टीमों में कम से कम चार बदलाव हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 1, 2023, 07:05 PM IST
  • जानिए क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन11
  • श्रेयस अय्यर को भी मिला टीम में मौका
IND vs AUS, 4th T20: टीम इंडिया में हुए 4 बड़े बदलाव, ईशान किशन का नाम भूले कप्तान सूर्या

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है. फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हैं. भारत की कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए कई बदलाव किए हैं. दोनों टीमों में कम से कम चार बदलाव हैं. 

ऑस्ट्रेलिया: जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा.

भारत: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान, मुकेश कुमार. 

अय्यर की हुई एंट्री
इस मुकाबले में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. ईशान किशन को बाहर बिठाकर उनकी जगह जितेश को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका मिला है. जबकि तिलक वर्मा भी बाहर हैं और श्रेयस अय्यर टीम में शामिल हुए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा भी बाहर किए गए हैं जबकि आवेश खान की टीम में एट्री हुई है. वहीं, तीसरे टी20 में ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी खेले थे और सिर्फ यही मैच कंगारू टीम जीत पाई. अब सीरीज के बाकी दोनों मुकाबलों के लिए ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा जैसे खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है. ऐसे में कंगारू टीम के लिए जीत हासिल करना मुश्किल होगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़