नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने मंगलवार को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. पांच मैचों की श्रृंखला में भारत 2.0 से आगे है. आस्ट्रेलियाई टीम में तीन बदलाव करते हुए मैथ्यू शॉर्ट,सीन एबोट और एडम जम्पा की जगह ट्रेविस हेड,जेसन बेहरेनडोर्फ और केन रिचर्डसन को उतारा गया है . भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की जगह आवेश खान ने ली है.
भारतः ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलियाः ट्रेविस हेड, एरॉन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), केन रिचर्डसन, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, जेसन बेहरेनडॉर्फ.
3rd T20I. India XI: Y. Jaiswal, R. Gaikwad, I. Kishan (w), S. Yadav (c), R. Singh, T. Varma, A. Patel, R. Bishnoi, A. Singh, A. Khan, P. Krishna.
https://t.co/vtijGnkkOd #INDvAUS @IDFCFIRSTBank— BCCI (@BCCI) November 28, 2023
गुवाहाटी में टी20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम नौ मैच जीती है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को चार मैचों में जीत मिली है. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमें 12 बार आमने-सामने आई हैं. इसमें से भारत ने आठ और ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीते हैं. गुवाहाटी में टी20 में पहली पारी में औसतन स्कोर 160 रन का है.
ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए हैं. मैथ्यू शॉर्ट की जगह ट्रेविस हेड की टीम में वापसी हुई है. वहीं, शॉन एबॉट की जगह जेसन बेहरेनडॉर्फ और एडम जाम्पा की जगह केन रिचर्डसन खेल रहे हैं. स्टीव स्मिथ भी यह मैच नहीं खेल रहे, उनकी जगह एरॉन हार्डी को मौका मिली है. वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की जगह आवेश खान खेल रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.